छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Raipur Rhinos और Bilaspur Bulls के बीच सीसीपीएल का पहला मैच - CCPL CHHATTISGARH - CCPL CHHATTISGARH

CHHATTISGARH CRICKET PREMIER LEAGUE छत्तीसगढ़ में आज से क्रिकेट का रोमांच शुरू हो रहा है. IPL की तर्ज पर शुरू होने वाले CCPL का पहला मैच रायपुर राइन्होज और बिलासपुर बुल्स के बीच इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होगा. CCPL First Match

CCPL CHHATTISGARH
छत्तीसगढ़ क्रिकेट प्रीमियर लीग (Etv Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jun 7, 2024, 9:08 AM IST

रायपुर:छत्तीसगढ़ क्रिकेट प्रीमियर लीग आज से शुरू हो रहा है. नया रायपुर के वीर नारयण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में सीसीपीएल का उद्घाटन मैच रायपुर राइन्होज और बिलासपुर बुल्स के बीच होगा. सीएम विष्णुदेव साय मुख्य अतिथि होंगे.

सीसीपीएल में 6 टीमें:छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ की ओर से सीसीपीएल का आयोजन किया जा रहा है. दर्शक फ्री में मैच देख सकेंगे. मैच का सीधा प्रसारण निजी स्पोर्ट्स चैनल में किया जाएगा. सीसीपीएल में छह टीमें हैं. रायपुर राइन्होज, बिलासपुर बुल्स, बस्तर बायसन्स, सरगुजा टाइगर्स, रायगढ़ लॉयंस और राजनांदगांव पैंथर्स शामिल है.

आज रायपुर बिलासपुर की भिड़ंत: सीसीपीएल का पहला मैच रायपुर राइन्होज और बिलासपुर बुल्स के बीच होगा. नया रायपुर के इंटरनेशनल क्रिकेट ग्राउंड में रात 8 बजे से मैच शुरू होगा. हर दिन दो- दो मैच खेले जाएंगे. जिनका समय दोपहर 3: 15 बजे और रात 7: 15 बजे होगा. 15 जून को सेमीफाइनल मैच होगा. इसके बाद 16 जून को फाइनल मैच खेला जाएगा.

इनाम में मिलेंगे 15 लाख रुपए:सीसीपीएल में विजेता टीम को 15 लाख और उप विजेता टीम को 11 लाख रुपए का इनाम दिया जाएगा. कैच आउट करने वाले प्लेयर को 10000 रुपये दिए जाएंगे. स्लो ओवर करने वाली टीम पर पेनाल्टी लगेगी. सीसीपीएल के दौरान बीसीसीआई और आईपीएल के नियमों का पालन किया जाएगा.

सात जून से छत्तीसगढ़ क्रिकेट प्रीमियर क्रिकेट लीग की शुरुआत, मैच में कैच पकड़ने वाले दर्शकों को मिलेगा कैश इनाम - Chhattisgarh Cricket Premier League
छत्तीसगढ़ पर चढ़ेगा टी20 क्रिकेट का खुमार, सीसीपीएल से युवा क्रिकेटरों को मिलेगा एक्सपोजर: विजय शाह - CHHATTISGARH CRICKET PREMIER LEAGUE
IPL की तर्ज पर छत्तीसगढ़ में होगा CCPL, प्रदेश के क्रिकेट खिलाड़ियों को मिलेगा मौका

ABOUT THE AUTHOR

...view details