मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

CBSE बोर्ड का रिजल्ट जारी, भोपाल रीजन में 10वीं का 90.58%, तो 12वीं का 82.46 प्रतिशत रहा रिजल्ट - CBSE CLASS 10TH AND 12TH RESULT - CBSE CLASS 10TH AND 12TH RESULT

सीबीएसई की 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. एमपी में 10वीं क्लास का 90.58 प्रतिशत और 12 में 82.46 प्रतिशत रिजल्ट रहा है. भोपाल केंद्रीय विद्याल की कविका शर्मा ने 96.02 प्रतिशत के साथ टॉप किया है.

CBSE CLASS 10TH AND 12TH RESULT
सीबीएसई बोर्ड का रिजल्ट जारी (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 13, 2024, 4:12 PM IST

भोपाल।केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. 10वीं की परीक्षा में भोपाल रीजन में स्टूडेंट का रिजल्ट 90.58 प्रतिशत रहा है. वहीं 12 वीं की बोर्ड परीक्षा में स्टूडेंट के रिजल्ट 82.46 प्रतिशत रहा है. राजधानी भोपाल में केंद्रीय विद्यालय क्रमांक वन की कविका शर्मा ने 96.2 प्रतिशत रिजल्ट के साथ 12वीं की परीक्षा में शहर की टॉपर बनी हैं.

भोपाल के 15 हजार विद्यार्थी हुए थे शामिल

भोपाल में 10वीं व 12वीं सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा में करीब 15 हजार विद्यार्थी शामिल हुए थे. अकेले 12वीं में पांच हजार विद्यार्थी शामिल हुए. केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-1 में 152 विद्यार्थी 12वीं की परीक्षा में शामिल हुए थे. इसमें 20 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए हैं. वहीं 64 विद्यार्थियें ने 75 से 90 प्रतिशत तक अंक हासिल किए हैं. इसमें कला संकाय की कविका शर्मा ने 96.2 प्रतिशत अंक लाकर केंद्रीय विद्यालय की टापर बनी हैं. वहीं विज्ञान संकाय में यशस्वी तिवारी 95.2 प्रतिशत अंक लाकर सेकेंड टापर और कामर्स संकाय में छात्रा डाली छीपा 93.8 प्रतिशत अंक लाकर थर्ड टापर बनी हैं.

यहां देख सकते हैं रिजल्ट

यह परीक्षा परिणाम सीबीएसई की वेबसाइट पर भी अपलोड कर दिया गया है. सीबीएसई 10वीं और 12वीं दोनों रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in, results.cbse.nic.in और cbse.gov.in पर जाकर चेक किए जा सकते हैं. इसके अलावा डिजिलॉकर (digilocker cbse result) से भी रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

तनाव से बचने हेल्पलाइन में सलाह लें

बता दें कि 10वीं व 12वीं की परीक्षा फरवरी से मार्च तक आयोजित की गई थी. पिछले साल भोपाल रीजन के 12वीं का परिणाम 87.33 प्रतिशत रहा था. वहीं पिछले साल भोपाल रीजन में 10वीं के 93.12 फीसद विद्यार्थी पास हुए थे. सीबीएसई की हेल्पलाइन में विद्यार्थियों के साथ-साथ अभिभावक भी परीक्षा परिणाम के तनाव से बचने के लिए काउंसलर्स से बातचीत कर रहे हैं.

12वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट

  1. त्रिवेंद्रम- 99.91 प्रतिशत
  2. विजयवाड़ा- 99.04 प्रतिशत
  3. चेन्नई- 98.47 प्रतिशत
  4. बेंगलुरु- 96.95 प्रतिशत
  5. वेस्ट दिल्ली- 95.64 प्रतिशत
  6. ईस्ट दिल्ली- 94.51 प्रतिशत
  7. चंडीगढ़- 91.09 प्रतिशत
  8. पंचकूला- 90.26 प्रतिशत
  9. पुणे- 89.78 प्रतिशत
  10. अजमेर- 89.53 प्रतिशत
  11. देहरादून- 83.82 प्रतिशत
  12. पटना- 83.59 प्रतिशत
  13. भुवनेश्वर - 83.34 प्रतिशत
  14. भोपाल- 82.46 प्रतिशत
  15. गुवाहाटी- 82.05 प्रतिशत
  16. नोएडा- 80.27 प्रतिशत
  17. प्रयागराज- 78.25 प्रतिशत

यहां पढ़ें...

सीबीएसई 12वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम जारी, 87.98 प्रतिशत छात्र हुए पास, यहां जानें अपना रिजल्ट

ISC ICSE रिजल्ट 2024 अपडेट: जारी हुए CISCE कक्षा 10वीं-12वीं के परिणाम, चेक करें

10वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट

  1. त्रिवेन्द्रम रीजन- 99.75 फीसदी
  2. विजयवाड़ा - 99.60 फीसदी
  3. चेन्नई - 99.30 फीसदी
  4. बेंगलुरु - 99.26 फीसदी
  5. अजमेर - 97.10 फीसदी
  6. पुणे - 96.46 फीसदी
  7. दिल्ली ईस्ट - 94.45 फीसदी
  8. दिल्ली वेस्ट - 94.18 फीसदी
  9. चंडीगढ़ - 94.14 फीसदी
  10. पटना - 92.91 फीसदी
  11. प्रयागराज - 92.72 फीसदी
  12. पंचकूला - 92.16 फीसदी
  13. भुवनेश्वर - 92.03 फीसदी
  14. देहरादून - 90.97 फीसदी
  15. भोपाल - 90.58 फीसदी
  16. नोएडा - 90.46 फीसदी
  17. गुवाहाटी - 77.94 फीसदी

ABOUT THE AUTHOR

...view details