पटना:सेंट्रल सिलेक्शन बोर्ड ऑफ कांस्टेबल यानी केंद्रीय चयन परिषद ने कांस्टेबल के 21391 पदों के रिजल्टजारी करने से पहले वेबसाइट का एड्रेस बदल दिया है. पहले वेबसाइट का एड्रेस www.csbc.bih.nic.in हुआ करता था. जिसे बदलकर अब csbc.bihar.gov.in कर दिया गया है.
बदल गया वेबसाइट का एड्रेस:केंद्रीय चयन परिषद ने जानकारी दी है कि अब csbc.bihar.gov.in पर ही पर्षद से संबंधित सूचनाओं और विज्ञापन की जानकारी मिलेगी. गौरतलब है कि चयन पर्षद ने हाल ही में 7 अगस्त से 28 अगस्त तक 6 अलग-अलग दिन पर सिपाही भर्ती की परीक्षा आयोजित की थी.
जल्द आ सकता है रिजल्ट:बिहार पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट 2024 का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी है. 1787720 अभ्यर्थियों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया था जिनमें से 1438154 ने एडमिट कार्ड डाउनलोड किया और परीक्षा में 67% अभ्यर्थी सम्मिलित हुए थे.
नवंबर के पहले सप्ताह में आ सकता है रिजल्ट:पर्षद के सूत्रों की मानें तो बिहार पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट को तैयार कर लिया गया है. नवंबर के पहले सप्ताह में इस परीक्षा का परिणाम आ सकता है. लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर फिजिकल टेस्ट के लिए वैकेंसी के आरक्षण के मद्देनजर कोटिवार 5 गुना प्रत्येक कोटि के लिए अभ्यर्थियों का रिजल्ट जारी किया जाएगा.
लिखित परीक्षा सिर्फ क्वालीफाइंग:लिखित परीक्षा में 30 फीसदी से कम अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए असफल घोषित किए जाएंगे. यानी फिजिकल टेस्ट के चरण में जाने के लिए कम से कम 30 फीसदी मार्क्स लाना अनिवार्य है. लिखित परीक्षा क्वालिफाइ करने वालों को ही अगले चरण फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा.