दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

लैंड फॉर जॉब मामले में इस महीने तक चार्जशीट दाखिल करेगी सीबीआई - Land for job case

Land for job case: लैंड फॉर जॉब मामले में सीबीआई इस महीने तक अंतिम चार्जशीट दाखिल करेगी. सीबीआई ने इसकी जानकारी आज कोर्ट को दी. मामले में अगली सुनवाई 30 अप्रैल को होगी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 2, 2024, 8:03 PM IST

नई दिल्ली: सीबीआई लैंड फॉर जॉब मामले में इस महीने में अंतिम चार्जशीट दाखिल करेगी. सीबीआई ने मंगलवार को इस बात की सूचना दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट को दी. स्पेशल जज विशाल गोगने ने इस मामले पर अगली सुनवाई 30 अप्रैल को करने का आदेश दिया. आज सुनवाई के दौरान सीबीआई की ओर से पेश स्पेशल पब्लिक प्रोसिक्यूटर डीपी सिंह ने कहा कि इस मामले पर समग्र और अंतिम चार्जशीट तैयार की जा रही है. इस चार्जशीट में बाकी बचे सभी जांच का ब्यौरा होगा और ये चार्जशीट इस महीने में ही दाखिल कर दी जाएगी.

ये भी पढ़ें: लैंड फॉर जॉब मामले में CBI ने दाखिल की तीसरी चार्जशीट, लालू यादव के करीबी भोला यादव को बनाया आरोपी

बता दें कि सीबीआई ने 6 मार्च को इस मामले में तीसरी पूरक चार्जशीट दाखिल किया था. सीबीआई ने पूरक चार्जशीट में भोला यादव को नौकरी पाने वाले दो अभ्यर्थियों अशोक कुमार और बबीता को आरोपी बनाया है. सीबीआई के पूरक चार्जशीट में कहा गया है कि भोला यादव लालू यादव के सचिव रह चुके हैं और वही सब काम देखते थे. भोला यादव ही अफसरों को निर्देश देते थे. सीबीआई ने इस संबंध में भोला यादव के कंप्यूटर से दस्तावेज हासिल किए हैं.

बता दें कि 27 फरवरी को सीबीआई ने कोर्ट से कहा था कि वह इस मामले में दस दिन के अंदर पूरक चार्जशीट दाखिल करेगी. सीबीआई ने इस मामले में भोला यादव और हृदयानंद चौधरी को गिरफ्तार किया था. भोला यादव 2004 से 2009 तक लालू यादव के ओएसडी रहे थे. लैंड फॉर जॉब घोटाला लालू यादव के रेल मंत्री रहने के दौरान का है. भोला यादव को ही इस घोटाले का मास्टरमाइंड माना जा रहा है. आरोप है कि लालू यादव के रेल मंत्री रहते नौकरी के बदले जमीन देने के लिए कहा जाता था. नौकरी के बदले जमीन देने के काम को अंजाम देने का काम भोला यादव को सौंपा गया था. भोला यादव 2015 के बिहार विधानसभा चुनाव में बहादुरपुर सीट से विधायक चुने गए थे.

ये भी पढ़ें: लैंड फॉर जॉब मामले में अंतिम चार्जशीट अप्रैल के प्रथम सप्ताह में दाखिल करेगी CBI


ABOUT THE AUTHOR

...view details