राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सीबीआई ने अपने ही डीएसपी के खिलाफ दर्ज किया मामला, 20 ठिकानों पर तलाशी में मिली 55 लाख की नकदी - CBI FILED CASE AGAINST DSP

सीबीआई ने अपने डिएसपी के खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया है. सीबीआई ने तलाशी में 55 लाख की नकदी बरामद की है.

CBI filed case against DSP
सीबीआई ने डीएसपी के खिलाफ दर्ज किया केस (ETV Bharat Jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 3, 2025, 5:38 PM IST

जयपुर: केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने अपने ही डिप्टी एसपी (डीएसपी) के खिलाफ भ्रष्टाचार और रिश्वत के लेन-देन का मुकदमा दर्ज किया है. इसके बाद अधिकारी के चार शहरों में 20 ठिकानों पर सीबीआई ने तलाशी अभियान चलाया. जहां लाखों रुपए की नकदी, करोड़ों रुपए की संपत्ति में निवेश और करोड़ों रुपए के बैंक ट्रांजेक्शन के दस्तावेज मिले हैं. डीएसपी के साथ ही अन्य को भी इस मामले में आरोपी बनाया गया है.

सीबीआई की ओर से जारी प्रेस बयान में कहा गया है कि भ्रष्टाचार एवं अन्य अपराधों के प्रति अपनी जीरो टॉलरेंस नीति के तहत, सीबीआई ने सीबीआई, बीएसएफबी में तैनात डीएसपी बीएम मीणा एवं अन्य के विरुद्ध मामला दर्ज किया है. वे जांच के दायरे में थे और उन पर अनुचित लाभ प्राप्त करने के आरोप हैं. प्राथमिकी में यह आरोप है कि आरोपी अधिकारी, खातों के जाल के माध्यम से और हवाला चैनल के माध्यम से रिश्वत के पैसे के लेन-देन के लिए विभिन्न मध्यस्थ व्यक्तियों की सेवाओं का उपयोग कर रहा था.

पढ़ें:सेंट्रल ब्यूरो ऑफ नारकोटिक्स के इंस्पेक्टर और दलाल को 3 लाख रुपए की रिश्वत के मामले में सीबीआई ने दबोचा

एफआईआर दर्ज होने के बाद तलाशी अभियान: बयान में कहा गया है कि प्राथमिकी दर्ज होने के परिणामस्वरूप, जयपुर, कोलकाता, मुंबई एवं नई दिल्ली में 20 परिसरों में तलाशी ली गई. तलाशी में 55 लाख रुपए की नकदी बरामद हुई है. यह राशि हवाला चैनल के माध्यम से भेजी गई है. इसके साथ ही लगभग 1.78 करोड़ रुपए के संपत्ति में निवेश के दस्तावेज मिले हैं. इसके साथ ही बैंक पासबुक में 1.63 करोड़ रुपए के लेन-देन की एंट्री भी मिली है. तलाशी में कई अन्य आपत्तिजनक दस्तावेज भी मिले हैं. इस पूरे मामले को लेकर जांच जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details