दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

भाजपा के इशारों पर काम कर रही है सीबीआई, जेल से जल्दी बाहर आएंगे सीएम केजरीवाल- मनीष सिसोदिया - Manish Sisodia Burari Padyatra - MANISH SISODIA BURARI PADYATRA

दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शनिवार को बुराड़ी विधानसभा में पदयात्रा की. इस दौरान मनीष सिसोदिया ने सीबीआई पर भी जमकर निशाना साधा. उनके साथ स्थानीय विधायक संजीव झा, तीनों निगम पार्षद और सैकड़ो कार्यकर्ता नजर आए.

मनीष सिसोदिया की बुराड़ी विधानसभा में चुनावी अभियान
मनीष सिसोदिया की बुराड़ी विधानसभा में चुनावी अभियान (Etv bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 25, 2024, 12:26 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया शनिवार देर शाम अपने चुनावी अभियान के तहत बुराड़ी विधानसभा में संत नगर मार्केट में पहुंचे. मंच से लोगों को संबोधित करने के बाद सिसोदिया ने क्षेत्र में पदयात्रा की. इस दौरान क्षेत्रीय विधायक संजीव झा के साथ ही आम आदमी पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे. मनीष सिसोदिया ने सीबीआई पर निशाना साधते हुए कहा कि एजेंसी भाजपा के इशारों पर काम कर रही है.

उन्होंने कहा कि सीबीआई भारतीय जनता पार्टी के इशारों पर काम कर रही है. कई बार ऐसा देखा गया कि जानबूझकर अरविंद केजरीवाल की जमानत न मिल सके इसके लिए साजिश रची जाती है. उन्होंने यह भी कहा कि जैसे लोगों के सहयोग से मैं बाहर आया वैसे ही लोकतंत्र की जीत होगी और अरविंद केजरीवाल भी जल्द बाहर आएंगे और लोगों के बीच होंगे.

ये भी पढ़ें: विधानसभा चुनाव तक 'AAP' नेताओं को जेल के अंदर रखना चाहती है केंद्र सरकार: मनीष सिसोदिया

स्थानीय विधायक संजीव झा ने कहा कि यह लोगों का प्यार है जो संत नगर मार्केट में वे मनीष सिसोदिया से मिलने के लिए उत्सुक दिखाई दे रहे हैं. बहुत ही जल्द अरविंद केजरीवाल भी लोगों के बीच पहुंचेंगे.

बता दें मनीष सिसोदिया के जेल से बाहर आते ही आम आदमी पार्टी ने विधानसभा चुनाव प्रचार का बिगुल बजा दिया है. बुराड़ी विधानसभा में शनिवार को माहौल चुनावी नजर आ रहा था. बुराड़ी के साथ-साथ पूरी दिल्ली में आम आदमी पार्टी के जीत का दावा भी किया जा रहा था. देखना होगा कि 2025 में होने वाले विधानसभा चुनाव में इन पदयात्राओं का कितना असर होता है.

ये भी पढ़ें: मनीष सिसोदिया की दूसरे दिन पटपड़गंज विधानसभा में पदयात्रा, लोगों से आशीर्वाद लेते नजर आए

ABOUT THE AUTHOR

...view details