रायपुर:घूसखोरी के आरोप में छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष टामन सिंह सोनवानी की गिरफ्तारी हुई है. रायपुर से सीबीआई ने टामन सिंह सोनवानी को गिरफ्तार किया है. सोनवानी पर एक स्टील कंपनी के निदेशक से 45 लाख रुपये की रिश्वत लेने का आरोप है. इसी केस में सीबीआई ने उन्हें गिरफ्तार किया है. टामन सिंह सोनवानी पर कंपनी के निदेशक से रिश्वत लेने का आरोप है. स्टील कंपनी के निदेशक के बेटे और बहू को डिप्टी कलेक्टर के पद पर चयन सुनिश्चित कराने के एवज में सोनवानी पर रिश्वत लेने का आरोप है.
रायपुर से टामन सिंह सोनवानी को किया गिरफ्तार: सीबीआई ने रायपुर में एक्शन लेते हुए सीजीपीएससी के पूर्व अध्यक्ष टामन सिंह सोनवानी को अरेस्ट किया है. सीबीआई ने बजरंग पावर एंड इस्पात लिमिटेड के निदेशक श्रवण कुमार गोयल को भी गिरफ्तार किया है. उनके ऊपर कथित तौर पर ग्रामीण विकास समिति के माध्यम से रिश्वत देने का आरोप है. सीबीआई की जांच में यह भी कहा गया है कि इस समिति में सोनवानी के रिश्तेदार भी थे. समिति में 20 लाख और 25 लाख रुपये की दो किस्तों में यह रिश्वत दी गई.
सीबीआई ने कब किया था केस दर्ज?: इस साल सीबीआई ने जुलाई में सोनवानी और अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया था. टामन सोनवानी पर कथित तौर पर सीजीपीएससी की परीक्षा में भाई भतीजावाद करने का आरोप लगा था. जिस पर केस दर्ज किया गया था. इस केस में कांग्रेस शासन के दौरान राजनेताओं, पीएससी अधिकारियों और लोक सेवकों के "अयोग्य" परिवार के सदस्यों को आकर्षक सरकारी नौकरियों में भर्ती देने का आरोप था.