उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

CBI के जाल में फंसे आगरा प्रधान डाकघर के सीनियर पोस्ट मास्टर और पब्लिक रिलेशन इंस्पेक्टर, रिश्वत लेते गिरफ्तार - CBI Action on Bribe - CBI ACTION ON BRIBE

दोनों ने विभागीय कार्रवाई से राहत देने के एवज में आरोपितों से एक लाख रुपये रिश्वत मांगी थी. पीड़ित कर्मचारी की शिकायत पर सीबीआई के बिछाए जाल में दोनों फंस गए.

Etv Bharat
CBI ने आगरा प्रधान डाकघर के सीनियर पोस्ट मास्टर और पब्लिक रिलेशन इंस्पेक्टर को किया गिरफ्तार. (फोटो क्रेडिट; Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 22, 2024, 2:33 PM IST

आगरा: सीबीआई ने आगरा के सीनियर पोस्ट मास्टर और पब्लिक रिलेशन इंस्पेक्टर को रंगे हाथाें रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. दोनों ने विभागीय कार्रवाई से राहत देने के एवज में आरोपितों से एक लाख रुपये रिश्वत मांगी थी. पीड़ित कर्मचारी की शिकायत पर सीबीआई के बिछाए जाल में दोनों फंस गए. दोनों के खिलाफ गाजियाबाद में मामला दर्ज हुआ है. सीबीआई दोनों को आज कोर्ट में पेश करेगी.

बता दें कि, आगरा के प्रतापपुरा स्थित हेड पोस्ट आफिस में तैनात एक कर्मचारी ने सीबीआई से शिकायत की थी. जिनमें शिकायतकर्ता ने बताया था कि 25 अप्रैल 2024 को उसका स्थानांतरण प्रधान डाकघर से आगरा फोर्ट प्रधान कार्यालय में किया गया था. उसके खिलाफ एक विभागीय जांच भी लंबित थी. कर्मचारी का आरोप था कि, सीनियर पोस्ट मास्टर देवेंद्र कुमार ने अवैध रूप से रुपये की मांग कर रहे हैं.

शिकायतकर्ता का आरोप था कि, मेरे खिलाफ लंबित विभागीय जांच में अनुकूल रिपोर्ट और निर्णय देने के साथ ही नए तैनाती स्थल पर कार्यभार ग्रहण करने से राहत देने के एवज में रिश्वत की पब्लिक रिलेशन इंस्पेक्टर राजीव दुबे के माध्यम से की थी. आरोपियों ने पहले एक लाख रुपये मांग की. बाद में 50 हजार मांगने लगे. कर्मचारी की शिकायत पर पहले सीबीआई ने जांच कराई.

आरोप सही मिले तो सीबीआई ने आरोपियों की धरपकड़ के लिए जाल बिछाया. जिसमें आरोपी फंस गए. पीड़ित को शुक्रवार को रिश्वत की रकम लेकर पब्लिक रिलेशन इंस्पेक्टर ने बुलाया. पीड़ित ने पब्लिक रिलेशन इंस्पेक्टर को 20 हजार रुपये दे दिए. सीबीआई की टीम ने सबसे पहले रिश्वत की रकम के साथ पब्लिक रिलेशन इंस्पेक्टर को दबोचा. इसके बाद सीनियर पोस्ट मास्टर देवेंद्र कुमार को गिरफ्तार कर लिया.

सीबीआई ने पब्लिक रिलेशन इंस्पेक्टर और सीनियर पोस्ट मास्टर देवेंद्र कुमार को गिरफ्तार करने के बाद आगरा और मथुरा में दोनों आरोपियों के आवासों की तलाशी ली. इसमें कुछ आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद हुए हैं. गिरफ्तार दोनों आरोपियों को शनिवार को टीम गाजियाबाद में कोर्ट में पेश करेगी.

ये भी पढ़ेंःलो जी, नामी कंपनियों की हल्दी, धनिया मिर्चा निकली मिलावटी, सामने आई खतरनाक रिपोर्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details