गुरुग्राम:गुरुग्राम में पुलिस को देखकर भागने की कोशिश कर रहे गौ-तस्करों की गाड़ी डिवाइडर पर चढ़ने के बाद दिल्ली-जयपुर हाईवे पर पलट गई. हादसे में एक गौ तस्कर की मौत भी हो गई. जबकि 6 घायल हो गए. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, घायल गौ तस्करों को उपचार के बाद गिरफ्तार कर लिया. पुलिस को पलटी हुई गाड़ी में चार गाय बंधी हुई मिली. गौ वंशों को पिकअप में गौ-तस्करों द्वारा बेरहमी से गाड़ी में भरा हुआ था. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
पुलिस को देखकर भाग रहे थे तस्कर: पुलिस ने आरोपियों को पिकअप गाड़ी में गोवंशों को भरते हुए देख लिया. पुलिस को देखकर उन्होंने पिकअप को पचगांव-बिलासपुर की तरफ भगा लिया. पुलिस ने पिकअप का पीछा किया. पचगांव चौक पर जाम होने के चलते जब पिकअप को भगाने के लिए रास्ता नहीं मिला तो चालक ने पिकअप को डिवाइडर पर चढ़ाकर गलत साइड से भागने की कोशिश की. लेकिन तेज रफ्तार गाड़ी डिवाइडर पर चढ़कर पलट गई. पुलिस ने मौके पर सभी 6 गौ तस्करों को काबू कर लिया.
एक गौ तस्कर की मौत: पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपी नूंह और यूपी के बताए जा रहे हैं. वहीं, पुलिस को गाड़ी के दबा एक गौतस्कर मृत अवस्था में मिला. जिसकी पहचान नूंह के बालाहेड़ी निवासी शहजाद के रूप में हुई. वहीं, पुलिस को पलटी हुई गाड़ी से चार गाय बंधी हुई मिली. जिनको पिकअप में गौ-तस्करों द्वारा बेरहमी से ठूस कर भरा हुआ था. पुलिस ने गाड़ी को कब्जे में लिया और आरोपियों को गिरफ्तार किया. वहीं, शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है.