सिमडेगा: झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के आचार संहिता लागू होने के बाद से जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन लगातार क्षेत्र में एक्टिव है. जिला पुलिस द्वारा लगातार अवैध सामग्री के विरुद्ध छापामारी कर रही है. पुलिस छापामारी में कई तरह के सामग्री जब्त किए गए हैं.
विधानसभा चुनाव के दौरान कोई भी धन या बल का प्रयोग कर चुनाव को प्रभावित न कर सके, इसको लेकर सिमडेगा एसपी ने इंटर स्टेट चेकपोस्ट के साथ 10 एसएसटी और 6 एफएसटी टीम नियुक्त किया है. जहां यह टीम लगातार एक्टिव रही है और 5 लाख 23 हजार रुपए नगद सहित 2 करोड़ 40 लाख रुपए के अवैध सामग्री इस टीम के द्वारा जांच और रेड के दौरान जब्त किए गए हैं.
सिमडेगा एसपी ने बताया कि इंटर स्टेट चेकपोस्ट अभी लगातार जारी रहेगी. ताकि सिमडेगा के रास्ते विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की मतदान प्रक्रिया को भी प्रभावित करने वाली सामग्री झारखंड में प्रवेश न कर सकें. इसको लेकर इंटर स्टेट चेकपोस्ट में कड़ी सुरक्षा के बीच वाहनों की जांच कि जा रही है. एसपी सौरभ ने बताया कि सभी चेकपोस्ट 24×7 के तर्ज पर कार्यरत हैं. जिस कारण इतनी बड़ी मात्रा में अवैध सामान और पैसे की बरामद की गई है.