झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Jharkhand Elction 2024: सिमडेगा इंटर स्टेट चेकपोस्ट से कैश समेत करोड़ों का सामान बरामद - JHARKHAND VIDHAN SABHA CHUNAV 2024

सिमडेगा इंटर स्टेट चेकपोस्ट पर अब तक 5 लाख कैश के साथ लगभग ढाई करोड़ की सामान जब्ती हो चुकी है.

lakhs-rupees-recovered-inter-state-checkpost-simdega
बरामद कैश और सिमडेगा एसपी (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 12, 2024, 7:34 PM IST

सिमडेगा: झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के आचार संहिता लागू होने के बाद से जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन लगातार क्षेत्र में एक्टिव है. जिला पुलिस द्वारा लगातार अवैध सामग्री के विरुद्ध छापामारी कर रही है. पुलिस छापामारी में कई तरह के सामग्री जब्त किए गए हैं.

विधानसभा चुनाव के दौरान कोई भी धन या बल का प्रयोग कर चुनाव को प्रभावित न कर सके, इसको लेकर सिमडेगा एसपी ने इंटर स्टेट चेकपोस्ट के साथ 10 एसएसटी और 6 एफएसटी टीम नियुक्त किया है. जहां यह टीम लगातार एक्टिव रही है और 5 लाख 23 हजार रुपए नगद सहित 2 करोड़ 40 लाख रुपए के अवैध सामग्री इस टीम के द्वारा जांच और रेड के दौरान जब्त किए गए हैं.

जानकारी देते हुए सिमडेगा एसपी सौरभ (ईटीवी भारत)

सिमडेगा एसपी ने बताया कि इंटर स्टेट चेकपोस्ट अभी लगातार जारी रहेगी. ताकि सिमडेगा के रास्ते विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की मतदान प्रक्रिया को भी प्रभावित करने वाली सामग्री झारखंड में प्रवेश न कर सकें. इसको लेकर इंटर स्टेट चेकपोस्ट में कड़ी सुरक्षा के बीच वाहनों की जांच कि जा रही है. एसपी सौरभ ने बताया कि सभी चेकपोस्ट 24×7 के तर्ज पर कार्यरत हैं. जिस कारण इतनी बड़ी मात्रा में अवैध सामान और पैसे की बरामद की गई है.

एसपी सौरभ ने बताया कि जिले के बांसजोर इंटर स्टेट चेकपोस्ट से सर्वाधिक सौ किलोग्राम गांजा की बरामदगी किए गये हैं. इससे साफ जाहिर होता है कि चेकपोस्ट काफी एक्टिव है. जो लगातार ऐसे संपत्ति को जब्त किया है जो चुनाव को प्रभावित कर सकता था. सिमडेगा इंटर स्टेट चेकपोस्ट है इसलिए यह दुसरे फेज के चुनाव तक जारी रहेगा.

ये भी पढ़ें-Jharkhand Election 2024: पहले चरण के चुनाव को लेकर रांची पुलिस अलर्ट, चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाबलों की तैनाती

Jharkhand Election 2024: लोकतंत्र के महापर्व को संपन्न कराने घरों से निकलीं महिलाएं!

Jharkhand Election 2024: आधी आबादी बड़ी भागीदारी, पहले चरण में 22 सीटों पर पुरुषों से अधिक महिला वोटर, निभाएंगी निर्णायक की भूमिका

ABOUT THE AUTHOR

...view details