मेरठः चुनाव में नंबर दो की रकम खपाने का खेल जारी है. ऐसा ही ताजा मामला सामने आया है मेरठ से. मेरठ से पुलिस टीम ने अब तक कुल 76 लाख रुपए की रकम जब्त की है. इनमें से 34 लाख रुपए के 20 मालिक लापता हो गए हैं. कोई भी यह रकम लेने नहीं आया है. पुलिस अब इन पैसों के असली मालिक की तहकीकात में जुट गई है.
बता दें कि चुनाव में अधिकतम 50 हजार रुपए का कैश लेकर चल सकते हैं. इससे अधिक की राशि पकड़े जाने पर रकम से संबंधित कागज और प्रमाण दिखाना होगा तभी रकम रिलीज की जाएगी. इसी कड़ी में मेरठ में पुलिस बड़े पैमाने पर ऐसी रकम की धरपकड़ में जुटी हुई है. इसी कड़ी में टीम 76 लाख रुपये जब्त कर चुकी है. इनमें से 42 लाख रुपए के प्रपत्र और प्रमाण दिखाए जाने के बाद रिलीज कर दिया गया है. हालांक अभी भी 34 लाख रुपए जब्त हैं. ये रकम कोषागार में जमा है. बताया जा रहा है कि ये रकम 20 लोगों से बरामद की गई थी. अब इस रकम के मालिक इन रुपए के प्रमाण न देकर गायब हो गए हैं. ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि इस रकम का इस्तेमाल चुनाव में किया गया होगा.