हल्द्वानी: राजस्थान की रहने वाली युवती को हल्द्वानी के युवक से प्रेम हो गया. शादी के बाद युवती के घर वाले उसकी जान के दुश्मन बन गए. जिसके बाद युवती ने न्यायालय से सुरक्षा की मांग की. न्यायालय से इजाजत मिली तो हल्द्वानी में रहने वाले प्रेमी से शादी कर ली, लेकिन लड़की के घर वालों ने पीछा नहीं छोड़ा. न्यायालय से सुरक्षा मिलने के आदेश के बावजूद लड़की वाले रिसेप्शन पार्टी में पहुंच गए. इस दौरान मंच पर चढ़कर दूल्हा-दुल्हन से मारपीट की और तोड़फोड़ कर दी. पीड़ित ने मुखानी पुलिस को तहरीर भी सौंपी, लेकिन पुलिस ने कार्रवाई नहीं की.अब न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
बताया जा रहा है कि कृष्णा विहार फेज वन कुसुमखेड़ा निवासी चंदन सिंह नेगी ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि 28 अप्रैल 2024 को कुसुमखेड़ा स्थित बैंक्वेट हॉल में उनके बेटे के शादी समारोह का रिसेप्शन चल रहा था. इसी बीच नसीराबाद अजमेर राजस्थान निवासी हेम पुष्पा पत्नी राज मेहरा उर्फ बाबू, देवेश मेहरा पुत्र राज मेहरा, हेमंत सिंह रौतेला और उनकी पत्नी माही रौतेला रिसेप्शन में पहुंच गए, जहां उनके द्वारा मंच पर चढ़कर दूल्हा-दुल्हन से मारपीट की गई और तोड़फोड़ भी की.