विकासनगर: सेलाकुई थाना क्षेत्र के बहादुरपुर इलाके में एक महिला ने दो युवतियों के खिलाफ केस दर्ज कराया है. महिला का आरोप है कि इन युवतियों ने उसके पीछे पालतू कुत्ता छोड़ दिया था. जिसकी वजह से उसकी जान सांसत में आ गई थी. किसी तरह से उसने कुत्ते से अपनी जान बचाई. वहीं, महिला की तहरीर पर पुलिस ने दो युवतियों के खिलाफ संबंधित धारा में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
दरअसल, दो युवतियों को एक महिला के पीछे कुत्ता छोड़ना महंगा पड़ गया है. पूरे मामले के तहत बहादुरपुर क्षेत्र की एक महिला ने पुलिस में तहरीर सौंपी है. जिसमें महिला ने बताया है कि वो गुरुवार को किसी काम से कहीं जा रही थी. इसी दौरान गांव की ही दो युवतियों ने उसके पीछे अपना पालतू कुत्ता छोड़ दिया. कुत्ता भी उसे काटने के लिए दौड़ पड़ा. इस दौरान कुत्ते ने उसे काटने की भी कोशिश की. जिससे उसे बहुत डर लगा. गनीमत रही कि उसने बड़ी मुश्किल से खुद को कुत्ते से बचाया.