राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Rajasthan: बाड़मेर में इलाज के दौरान महिला की मौत का मामला, जांच के लिए पहुंची टीम

बाड़मेर में इलाज के दौरान महिला की मौत के मामले में जोधपुर मेडिकल कॉलेज की एक टीम ने जांच की. टीम शीघ्र ही रिपोर्ट सौंपेगी.

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : 4 hours ago

Medical Team for Investigation
बाड़मेर के जिला अस्पताल में जांच करती मेडिकल टीम (Photo ETV Bharat Barmer)

बाड़मेर: बीते दिनों बाड़मेर के मेडिकल कॉलेज से संबद्ध जिला अस्पताल में इलाज के दौरान एक महिला की मौत हो गई थी. इस मामले में जांच के लिए शुक्रवार को जोधपुर से तीन सदस्यों की टीम बाड़मेर पहुंची. टीम ने जिला अस्पताल में दोनों पक्षों के बयान दर्ज करके मामले की जांच की. हालांकि, जांच में क्या तथ्य सामने आए, इसका टीम की ओर से खुलासा नहीं किया गया. टीम अपनी विस्तृत जांच रिपोर्ट आगामी दिनों में जोधपुर मेडिकल कॉलेज की प्रिंसिपल को सौंपेगी.

जांच टीम की सदस्य डॉ कल्पना ने बताया कि एक माह पहले हुए इस मामले में परिजनों ने डॉक्टर सहित चिकित्साकर्मियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मोर्चरी के धरना व प्रदर्शन किया था. इस पर प्रशासन की ओर से जोधपुर मेडिकल कॉलेज की टीम से मामले की जांच करवाने का आश्वासन दिया गया था. इस मामले में शुक्रवार को जोधपुर मेडिकल कॉलेज की तीन सदस्यों की एक टीम बाड़मेर पहुंची. टीम ने इलाज में शामिल रहे चिकित्सकों और पीड़ित परिजनों के बयान दर्ज किए.

बाड़मेर के जिला अस्पताल में जांच के लिए पहुंची मेडिकल टीम. (ETV Bharat Barmer)

पढ़ें: अस्पताल में महिला की मौत का मामला: कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन, कलेक्टर टीना डाबी को सौंपा ज्ञापन

जांच टीम पर भरोसा:पीड़ित परिजनों ने बताया कि 21 सितंबर को दरिया देवी की जिला अस्पताल में मौत हुई थी. इसके पीछे इलाज में लापरवाही थी. जोधपुर से आई टीम ने हमारे बयान लिए है.उन्हें पूरे घटनाक्रम के बारे अवगत करवाया दिया गया है. जांच टीम पर हमें पूरा विश्वास है. उम्मीद है कि दोषियों के खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई की जाएगी. इधर, जोधपुर से पहुंची जांच टीम की सदस्य डॉ कल्पना ने बताया कि आरोपों की बिंदुवार जांच की गई है. इस संबंध में दोनों ही पक्षों के बयान दर्ज किए गए हैं.उन्होंने बताया कि हम अपनी विस्तृत जांच रिपोर्ट बनाकर आगामी दिनों में जोधपुर मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल सौंपेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details