बाड़मेर: बीते दिनों बाड़मेर के मेडिकल कॉलेज से संबद्ध जिला अस्पताल में इलाज के दौरान एक महिला की मौत हो गई थी. इस मामले में जांच के लिए शुक्रवार को जोधपुर से तीन सदस्यों की टीम बाड़मेर पहुंची. टीम ने जिला अस्पताल में दोनों पक्षों के बयान दर्ज करके मामले की जांच की. हालांकि, जांच में क्या तथ्य सामने आए, इसका टीम की ओर से खुलासा नहीं किया गया. टीम अपनी विस्तृत जांच रिपोर्ट आगामी दिनों में जोधपुर मेडिकल कॉलेज की प्रिंसिपल को सौंपेगी.
जांच टीम की सदस्य डॉ कल्पना ने बताया कि एक माह पहले हुए इस मामले में परिजनों ने डॉक्टर सहित चिकित्साकर्मियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मोर्चरी के धरना व प्रदर्शन किया था. इस पर प्रशासन की ओर से जोधपुर मेडिकल कॉलेज की टीम से मामले की जांच करवाने का आश्वासन दिया गया था. इस मामले में शुक्रवार को जोधपुर मेडिकल कॉलेज की तीन सदस्यों की एक टीम बाड़मेर पहुंची. टीम ने इलाज में शामिल रहे चिकित्सकों और पीड़ित परिजनों के बयान दर्ज किए.