ETV Bharat / state

दिल्ली जीत पर बोले केंद्रीय मंत्री प्रतापराव, मोदी की गारंटी पर जीते, केजरीवाल ने झूठ बोलने का काम किया - PRATAPRAO JADHAV ON DELHI WIN

दिल्ली में भाजपा की जीत पर केंद्रीय मंत्री प्रतावराव और जयंत चौधरी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.

Prataprao Jadhav on Delhi Win
केंद्रीय मंत्री प्रतापराव और बालमुकुंद आचार्य (ETV Bharat Jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 8, 2025, 4:28 PM IST

जयपुर: दिल्ली विधानसभा चुनाव में BJP 27 साल बाद वापस सत्ता में आई है, जिसके बाद पूरे देश भर में BJP जश्न मना रही है. भाजपा के केंद्रीय मंत्री प्रतापराव जाधव एक कार्यक्रम में शिरकत करने जयपुर पहुंचे. इस दौरान प्रतापराव जाधव ने कहा कि केजरीवाल ने पिछले 10 सालों में दिल्ली की जनता से झूठ बोलने का काम किया. उन्होंने लोगों को फंसाया और अब दिल्ली की जनता ने उन्हें जवाब दे दिया है. उदयपुर में केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी ने कहा कि दिल्ली में वही हुआ, जो सोचा था.

इसलिए हुई दिल्ली में भाजपा की जीत (ETV Bharat Jaipur)

प्रतापराव जाधव बोले कि दिल्ली की जनता ही नहीं बल्कि पूरे देश की जनता का विश्वास भारतीय जनता पार्टी में है. खासकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी से ही दिल्ली फतह हो पाई है और मोदी की गारंटी पर लोगों को पूरा भरोसा है. इस गारंटी पर ही दिल्ली की जनता ने मतदान किया. जाधव ने यह भी कहा कि अरविंद केजरीवाल की हार के बाद सबसे ज्यादा खुश अन्ना हजारे हुए हैं. क्योंकि अन्ना हजारे को जरिया बनाकर केजरीवाल सत्ता में आए. ऐसे में दिल्ली की यह जीते BJP और हिंदुत्व की जीत है.

पढ़ें: सीएम भजनलाल शर्मा की सही साबित हुई भविष्यवाणी, कहा था- दिल्ली में कांग्रेस शून्य रहेगी, जीत पर दी शुभकामनाएं - DELHI ELECTIONS

दिल्ली का विकास होगा: वहीं कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे हवामहल विधायक बालमुकुंद आचार्य ने कहा कि 27 साल बाद कांग्रेस और आप पार्टी का सफाया हो गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अब दिल्ली का और अधिक विकास हो सकेगा. उन्होंने कहा कि केजरीवाल जी आप पार्टी दरअसल आपदा पार्टी है. क्योंकि केजरीवाल ने दिल्ली की जनता से झूठे वादे किए और सत्ता में आए. जिस संकल्प को लेकर केजरीवाल सत्ता में आए थे, उसमें पूरी तरह विफल रहे. ऐसे में अब आपदा खत्म हो गई है और संपदा की शुरुआत होगी. दरअसल भाजपा ने दिल्ली चुनाव में 27 साल बाद वापसी की है और खुद अरविंद केजरीवाल अपनी सीट नहीं बचा पाए.

पढ़ें: सीएम भजनलाल शर्मा की सही साबित हुई भविष्यवाणी, कहा था- दिल्ली में कांग्रेस शून्य रहेगी, जीत पर दी शुभकामनाएं - DELHI ELECTIONS

जयंत चौधरी ने जीत पर कही ये बात (ETV Bharat Udaipur)

वही परिणाम आया जो सोचा था-जयंत चौधरी: केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी शनिवार को उदयपुर के दौरे पर आए. इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए चौधरी ने दिल्ली में भाजपा को मिली जीत पर बधाई दी. वहीं अरविंद केजरीवाल को लेकर सवाल खड़े किए. चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बधाई देना चाहूंगा कि उन्होंने हमारे मंत्रालय को स्किल के लिए इतना बड़ा बजट दिया. चौधरी ने कहा कि दिल्ली में वही परिणाम हुआ, जो हम लंबे समय से सोच रहे थे. उन्होंने कहा कि दिल्ली में जो माहौल दिख रहा था, वह वोट में तब्दील हुआ, जिससे ऐतिहासिक जीत हुई है.

जयपुर: दिल्ली विधानसभा चुनाव में BJP 27 साल बाद वापस सत्ता में आई है, जिसके बाद पूरे देश भर में BJP जश्न मना रही है. भाजपा के केंद्रीय मंत्री प्रतापराव जाधव एक कार्यक्रम में शिरकत करने जयपुर पहुंचे. इस दौरान प्रतापराव जाधव ने कहा कि केजरीवाल ने पिछले 10 सालों में दिल्ली की जनता से झूठ बोलने का काम किया. उन्होंने लोगों को फंसाया और अब दिल्ली की जनता ने उन्हें जवाब दे दिया है. उदयपुर में केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी ने कहा कि दिल्ली में वही हुआ, जो सोचा था.

इसलिए हुई दिल्ली में भाजपा की जीत (ETV Bharat Jaipur)

प्रतापराव जाधव बोले कि दिल्ली की जनता ही नहीं बल्कि पूरे देश की जनता का विश्वास भारतीय जनता पार्टी में है. खासकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी से ही दिल्ली फतह हो पाई है और मोदी की गारंटी पर लोगों को पूरा भरोसा है. इस गारंटी पर ही दिल्ली की जनता ने मतदान किया. जाधव ने यह भी कहा कि अरविंद केजरीवाल की हार के बाद सबसे ज्यादा खुश अन्ना हजारे हुए हैं. क्योंकि अन्ना हजारे को जरिया बनाकर केजरीवाल सत्ता में आए. ऐसे में दिल्ली की यह जीते BJP और हिंदुत्व की जीत है.

पढ़ें: सीएम भजनलाल शर्मा की सही साबित हुई भविष्यवाणी, कहा था- दिल्ली में कांग्रेस शून्य रहेगी, जीत पर दी शुभकामनाएं - DELHI ELECTIONS

दिल्ली का विकास होगा: वहीं कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे हवामहल विधायक बालमुकुंद आचार्य ने कहा कि 27 साल बाद कांग्रेस और आप पार्टी का सफाया हो गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अब दिल्ली का और अधिक विकास हो सकेगा. उन्होंने कहा कि केजरीवाल जी आप पार्टी दरअसल आपदा पार्टी है. क्योंकि केजरीवाल ने दिल्ली की जनता से झूठे वादे किए और सत्ता में आए. जिस संकल्प को लेकर केजरीवाल सत्ता में आए थे, उसमें पूरी तरह विफल रहे. ऐसे में अब आपदा खत्म हो गई है और संपदा की शुरुआत होगी. दरअसल भाजपा ने दिल्ली चुनाव में 27 साल बाद वापसी की है और खुद अरविंद केजरीवाल अपनी सीट नहीं बचा पाए.

पढ़ें: सीएम भजनलाल शर्मा की सही साबित हुई भविष्यवाणी, कहा था- दिल्ली में कांग्रेस शून्य रहेगी, जीत पर दी शुभकामनाएं - DELHI ELECTIONS

जयंत चौधरी ने जीत पर कही ये बात (ETV Bharat Udaipur)

वही परिणाम आया जो सोचा था-जयंत चौधरी: केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी शनिवार को उदयपुर के दौरे पर आए. इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए चौधरी ने दिल्ली में भाजपा को मिली जीत पर बधाई दी. वहीं अरविंद केजरीवाल को लेकर सवाल खड़े किए. चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बधाई देना चाहूंगा कि उन्होंने हमारे मंत्रालय को स्किल के लिए इतना बड़ा बजट दिया. चौधरी ने कहा कि दिल्ली में वही परिणाम हुआ, जो हम लंबे समय से सोच रहे थे. उन्होंने कहा कि दिल्ली में जो माहौल दिख रहा था, वह वोट में तब्दील हुआ, जिससे ऐतिहासिक जीत हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.