अलवर: जिले में पहली बार आयोजित किए जा रहे ' अलवर सांसद खेल उत्सव' के तहत रविवार को अलवर टाइगर मैराथन का आयोजन किया जाएगा. शनिवार को केंद्रीय मंत्री एवं अलवर सांसद भूपेन्द्र यादव ने इसकी तैयारियों का जायजा लिया. उन्होंने अधिकारियों के साथ मैराथन की तैयारियों पर चर्चा कर बेहतर प्रबंध के निर्देश दिए. अलवर टाइगर मैराथन में जिले के साथ ही प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी भी शामिल होंगे.
केंद्रीय मंत्री यादव ने बताया कि मैराथन में अलवर जिला सहित देश के विभिन्न राज्यों के करीब 10 हजार धावक भाग लेंगे. टाइगर मैराथन में भाग लेने के लिए खिलाड़ियों का अलवर पहुंचना शुरू हो गया है. मैराथन रविवार को सुबह 7 बजे से इंदिरा गांधी स्टेडियम से शुरू होगी. इसमें 21 किलोमीटर, 10 किलोमीटर व 5 किलोमीटर की प्रतियोगिताएं होंगी. केंद्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव ने आयोजन में जुटे लोगों एवं प्रशासनिक अधिकारियों से चर्चा की. उन्होंने मैराथन स्थल का निरीक्षण किया और इंदिरा गांधी स्टेडियम एवं राजर्षि कॉलेज खेल मैदान सहित अन्य मैदानों पर चल रही खेल प्रतियोगिताओं को भी देखी.
पढ़ें: भूपेंद्र यादव बोले- अलवर को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लाएंगे, किया ये वादा
उत्साह से भाग ले रहे खिलाड़ी: मंत्री यादव ने कहा कि अलवर सांसद खेल उत्सव में बड़ी संख्या में खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. उन्होंने कहा कि स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं को प्रोत्साहित करने के लिए उन्हें भी खेल उत्सव से जोड़ा गया है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि खेल उत्सव के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन को आगे ले जाने का कार्य किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि यह एक व्यक्ति की सफलता नहीं, बल्कि सामूहिक प्रयास की सफलता है.
पैराधावक भी लेंगे हिस्सा: केंद्रीय मंत्री ने बताया कि अलवर टाइगर मैराथन में पैराधावक भी हिस्सा लेंगे. उनके लिए 2 किलोमीटर का रूट रहेगा. पैरा धावकों के लिए भी अच्छी संख्या में रजिस्ट्रेशन हुए हैं. उन्होंने बताया कि ऐसे खेलों के माध्यम से प्रतिभाएं निखर के आती हैं. उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन के साथ उन्होंने अलवर टाइगर मैराथन रूट का जायजा लिया.