अजमेर: देश की राजधानी में 27 वर्ष बाद कमल खिला है. देशभर में भाजपा कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह है. धार्मिक पर्यटन नगरी अजमेर में भी केंद्रीय राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी ने कार्यकर्ताओं संग जीत का जश्न मनाया. शहर अध्यक्ष रमेश सोनी ने कहा कि आप पार्टी ने जनता को प्रलोभन देकर वोट हासिल किए थे. जनता कुशासन से त्रस्त थी.
दिल्ली का होगा विकास: केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी ने कहा कि दिल्ली के चुनाव पूरे देश के लिए संकेत हैं. उन्होंने कहा कि दिल्ली में देश के लगभग सभी राज्यों से लोग रहते हैं. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अच्छे कार्यों पर मुहर लगी है. मोदी देश को विकसित राष्ट्र बनाने जा रहे हैं. दिल्ली में जीत से दिल्ली का विकास होगा. साथ ही यह देश भी विकसित राष्ट्र बनेगा. केंद्रीय राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी ने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर गांधी भवन चौराहे पर नाच गाकर खुशियां मनाई.
आप पार्टी को झुठलाया: भाजपा शहर अध्यक्ष रमेश सोनी ने कहा कि दिल्ली में बीजेपी की जीत ऐतिहासिक है. चुनाव लोकतंत्र का महायज्ञ कहलाता है. आप पार्टी ने इस महायज्ञ को दूषित किया था. आप पार्टी ने मुद्दा विहीन राजनीति की. साथ ही फ्री के नाम पर आप पार्टी ने वोट मांगे थे. जनता को प्रलोभन देकर वोटों को खरीदने की कोशिश की थी. वहीं दिल्ली के असली मुद्दों पर पर्दा डालने का काम किया था. दिल्ली की जनता ने आप पार्टी को झुठला दिया है. जनता ने बता दिया कि देश में लोकतंत्र है और हमेशा रहेगा. बीजेपी पर देश की जनता विश्वास करती है. दिल्ली में आप पार्टी के कुशासन से जनता त्रस्त थी. आप पार्टी के नेताओं ने वहां घोटाले किए. यही वजह है कि आप पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता चुनाव हार गए. यह दिल्ली की जनता की भाजपा पर भरोसे की जीत है.
जैसलमेर भाजपा ने भी मनाया जश्न: जैसलमेर के हनुमान सर्किल पर भाजपा जिला संगठन के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं समेत जनप्रतिनिधियों ने एक दूसरे का मुंह मीठा करवाकर दिल्ली में पार्टी को मिली जीत पर बधाई दी. इस दौरान मीडिया से बातचीत में भाजपा जिलाध्यक्ष दलपत मेघवाल ने दिल्ली की जीत को पीएम मोदी और पार्टी की नीतियों की सफलता बताया. उन्होंने कहा कि यह जीत जनता के विश्वास और सरकार के विकास कार्यों का नतीजा है. भाजपा के नगर मण्डल अध्यक्ष अरुण पुरोहित ने कहा कि भाजपा की जीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश को दिए गए विकास के शासन मॉडल की वजह से है. उन्होंने कहा कि सुशासन के जरिए भारत विकसित देश बनने की दिशा में तेज गति से आगे बढ़ रहा है. देश और दुनिया देख रही है कि पूरा देश मोदी और उनके कल्याणकारी कार्यों के साथ खड़ा है.