बाड़मेर:बीते दिनों जिला अस्पताल में इलाज के दौरान एक महिला की मौत के मामले में मंगलवार को बाड़मेर जिला मुख्यालय पर पीड़ित परिवार के साथ समाज के लोगों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए जिला कलेक्टर टीना डाबी को ज्ञापन सौंप कार्रवाई की मांग की.
दरअसल मेडिकल कॉलेज के जिला अस्पताल में बीते दिनों एक महिला की इलाज के दौरान हुई मौत के मामले में तूल पकड़ लिया है. इस घटना को लेकर मंगलवार को महावीर पार्क में पीड़ित परिवार के साथ बड़ी संख्या में समाज के लोग जुटे और नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे. पीड़ित परिवार के साथ समाज के लोगों ने जिला कलेक्टर से पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा. पीसीसी सदस्य आजाद सिंह राठौड़ ने बताया कि प्रशासन ने यह सुनिश्चित किया है कि जोधपुर की टीम प्रकरण की जांच करेगी. पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता भी दी जाएगी. जोधपुर की टीम की जांच में जो दोषी होगा, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए.