भीलवाड़ा : शाहपुरा जिले के जहाजपुर उपखंड मुख्यालय पर जलझूलनी एकादशी के दिन भगवान की पालकी पर हुए पथराव के बाद से लोगों में आक्रोश है. मंगलवार को श्री ठाकुर पीतांबर श्याम संघर्ष समिति और सकल हिंदू समाज के आह्वान पर 12 सूत्री मांगों को लेकर जहाजपुर कस्बे में महापड़ाव का आगाज हुआ.
वहीं, हिंदू समाज के आह्वान पर जहाजपुर कस्बे के बाजार पूरी तरह से बंद हैं. बंद और महापड़ाव को देखते हुए शाहपुरा की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंचल मिश्रा की अगवाई में कस्बे में चप्पे-चप्पे पर पुलिस जाप्ता तैनात किया गया है. समग्र हिंदू समाज समिति के सदस्य दिनेश उपाध्याय ने बताया कि महापड़ाव में जहाजपुर उपखंड सहित शाहपुरा जिले के कई गांव से बड़ी संख्या में लोग पंहुच रहे हैं. महापड़ाव में हजारों लोग शामिल होंगे.