राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

महिला पर पेट्रोल डालकर आग लगाने का आरोप, आरोपी बोला- मैंने नहीं, उसने खुद लगाई आग - Woman attempted suicide

अलवर में महिला पर पेट्रोल डाल कर आग लगा देने का मामला सामने आया है. महिला की हालत गंभीर होने पर उसे जयपुर रेफर कर दिया गया है. इस हादसे के दौरान लोग वीडियो व फोटो बनाते दिखे.

Pouring Petrol On A Woman
महिला पर पेट्रोल डालकर आग लगाने का आरोप

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 16, 2024, 11:46 AM IST

महिला पर पेट्रोल डालकर आग लगाने का आरोप

अलवर. जिले के कैरवा जाट गांव के चौराहे के पास एक 30 वर्षीय महिला पर पेट्रोल डालकर आग लगाने का मामला सामने आया है. महिला के पति ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है. इस वारदात से महिला 90 प्रतिशत तक झुलस गई है. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है. इस दर्दनाक घटना के दौरान महिला आग में झुलसती रही. किसी ने उसे बचाने का प्रयास तक नहीं किया. बल्कि, लोग महिला का वीडियो व फोटो बनाने में लगे थे. गांव में रहने वाले पुलिस कांस्टेबल कालूराम ने महिला के कपड़ों में लगी आग पर काबू पाया.

इस हादसे के बाद कांस्टेबल बाइक से महिला को अस्पताल के लिए लेकर भागा, इस बीच रास्ते में एम्बुलेंस के पहुंचने पर उसे अलवर के सामान्य अस्पताल में भर्ती करवाया गया. यहां से प्राथमिक उपचार के बाद महिला को गंभीर हालत में जयपुर रेफर कर दिया गया है.

थानाधिकारी विजेंद्र सिंह ने बताया कि यूपी निवासी राजेश पुत्र रामप्रसाद जाटव ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह और उसकी पत्नी मधु एमआईए के नाहरपुर गांव में रह रहे हैं. उसके तीन बच्चे हैं. हल्दीना निवासी दिनेश पुत्र छोटेलाल मधु का परिचित है. आरोपी ने महिला पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी. जबकि, हिरासत में लिए गए आरोपी दिनेश जाटव ने पुलिस को बताया कि मधु उसकी परिचित है. हम दोनों के बीच आपसी कहासुनी व झगड़ा हुआ था. इस दौरान मधु के हाथ में पेट्रोल से भरी बोतल थी. उसने बोतल खोलकर व छिड़ककर खुद ही अपने कपड़ों में आग लगा दी. आग किसने लगाई ये जांच का विषय है, लेकिन इस घटना में बड़ा सवाल यह है कि महिला व आरोपी के बीच किस बात को लेकर झगड़ा हुआ था.

इसे भी पढ़ें :आखिर क्यों लग रही एक ही जगह ये रहस्यमयी आग ? पुलिस करेगी वैज्ञानिक पद्धति से जांच

पुलिस की जांच जारी :पुलिस ने बताया कि आरोपी दिनश जाटव को हिरासत में ले लिया गया है. उससे पूछताछ जारी है. पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने बताया कि शहर में एक महिला पर पेट्रोल डालकर आग लगाने का मामला सामने आया था. महिला की हालत खराब होने पर उसे जयपुर रेफर कर दिया गया है. मामला दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details