हरिद्वार:ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में रहने वाले किशोर के शारीरिक शोषण करने का मामला सामने आया है. आरोप है कि युवती जबरन बहला फुसलाकर किशोर का अपहरण कर ले गई. पुलिस ने किशोर के पिता की शिकायत पर एक युवती और उसकी मां और बहन के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. वहीं मामला दर्ज करने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.कोतवाली प्रभारी प्रदीप बिष्ट ने बताया कि जल्द नाबालिग किशोर को बरामद कर लिया जाएगा.
युवती पर लगाया किशोर के शारीरिक शोषण का आरोप, शादी से मना किया तो किशोर को घर से ले गई - PHYSICAL ABUSE MINOR TEEN
हरिद्वार में एक किशोर के परिजनों ने युवती पर शारीरिक शोषण का आरोप जड़ा है. वहीं पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर लिया है.
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Oct 12, 2024, 10:39 AM IST
युवती पर लगाया नाबालिग के शारीरिक शोषण का आरोप:पुलिस के अनुसार, क्षेत्र के रहने वाले एक व्यक्ति ने शिकायत देकर बताया कि उसका पुत्र नाबालिग है और कक्षा बारहवीं में पढ़ता है. आरोप लगाया कि शहर कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली एक 23 वर्षीय युवती ने उसके बेटे को डरा धमकाकर अपने वश में किया हुआ है. युवती उसके बेटे का शारीरिक शोषण कर रही है. एक अक्तूबर को युवती, उसकी मां और बहन उसके घर आए थे.
नाबालिग को घर से ले गई युवती, तलाश तेज:उन्होंने अपनी बेटी से बेटे की शादी करने की बात कही. लेकिन बेटे के नाबालिग होने की बात कहकर शादी करने से मना कर दिया. आरोप है कि उसी दिन करीब एक घंटे बाद युवती फिर से उसके घर पर आई. उसके बेटे को अपने साथ लेकर चली गई, तब से उसका कुछ पता नहीं चला है. कोतवाली प्रभारी प्रदीप बिष्टने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, जल्द ही नाबालिग को बरामद कर लिया जाएगा. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पढ़ें-नाबालिग लड़की को घर से भागकर किया रेप, यूपी के मऊ से बरामद हुई पीड़िता, आरोपी गिरफ्तार