जयपुर. राजधानी जयपुर के शिप्रापथ थाने में सेना के एक जवान अरविंद को कपड़े उतारकर पीटने के मामले में सैनिक कल्याण मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ की नाराजगी के बाद चार पुलिसकर्मियों पर एक्शन लिया गया है. शिप्रापथ थाने के एक एसआई सहित चार पुलिसकर्मियों को कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने लाइन हाजिर कर दिया है. इसके साथ ही इस पूरे मामले की जांच अतिरिक्त पुलिस उपयुक्त (जयपुर दक्षिण) पारस जैन को सौंपी गई है.
दरअसल, सैनिक कल्याण मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ सोमवार को शिप्रापथ थाने पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि सेना के जवान अरविंद को शिप्रापथ थाने में कपड़े उतारकर पीटा गया और अपराधियों के साथ बिठाया गया. इस मामले को लेकर उन्होंने पुलिसकर्मियों को फटकार भी लगाई थी. इसके बाद इस मामले में जयपुर कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने एक्शन लेते हुए एसआई बन्नालाल चौधरी के साथ ही पुलिसकर्मी रोशनलाल चौधरी, दयाराम ढाका और शिवराज छाबा को लाइन हाजिर कर दिया है. इस पूरे मामले की जांच अतिरिक्त पुलिस उपयुक्त (जयपुर दक्षिण) पारस जैन को सौंपी गई है.