हरिद्वार:हरिद्वार के भेल क्षेत्र में अज्ञात युवकों ने जमकर हुड़दंग मचाया. कारों से खतरनाक स्टंट किए और जमकर हवाई फायरिंग भी की. वीडियो वायरल होने के बाद एसएसपी प्रमेंद्र डोभाल ने मामले का संज्ञान लिया और सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए. एसएसपी के निर्देश पर रानीपुर कोतवाली पुलिस ने करीब 70 अज्ञात युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया और मामले की जांच शुरू कर दी है. वायरल वीडियो के आधार पर अज्ञात युवकों की पहचान की जा रही है.
अज्ञात युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज:बताया जा रहा है कि हुड़दंग मचाने वाले युवक रानीपुर के एक नामी स्कूल के छात्र हैं. तीन दिन पहले उन्होंने सिडकुल स्थित एक होटल में फेयरवेल पार्टी मनाई गई, उसके बाद युवक कार लेकर सड़क पर चल पड़े और भेल क्षेत्र में जमकर स्टंटबाजी की. युवकों ने कारों से स्टंट करने के साथ ही हवाई फायरिंग भी की. वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस ने इसका संज्ञान लिया और अज्ञात युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.