ETV Bharat / state

उत्तराखंड निकाय चुनाव के लिए वोटिंग जारी, 5405 प्रत्याशियों के भाग्य का हो रहा फैसला - UTTARAKHAND BODY ELECTION 2025

100 नगर निकायों के लिए मतदान जारी, 11 नगर निगम, 43 नगर पालिकाओं और 46 नगर पंचायतों के अध्यक्ष और सदस्य चुने जा रहे हैं

UTTARAKHAND BODY ELECTION 2025
उत्तराखंड नगर निकाय चुनाव वोटिंग 2025 (ETV Bharat Graphics)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 23, 2025, 5:56 AM IST

Updated : Jan 23, 2025, 9:27 AM IST

देहरादून: आज उत्तराखंड में नगर निकायों के चुनाव हो रहे हैं. सुबह 8 बजे मतदान शुरू हो चुका है. कुल 100 नगर निकायों में आज 5405 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला हो रहा है. इन 100 नगर निकायों में 11 नगर निगम हैं. 43 नगर पालिकाएं हैं. 46 नगर पंचायत चुनाव हैं. आज हो रहे मतदान के बाद 25 जनवरी को इन मतों की गणना होगी और विजेताओं की घोषणा होगी.

उत्तराखंड निकाय चुनाव के लिए मतदान: उत्तराखंड में आज लोग छोटी सरकार के लिए वोटिंग कर रहे हैं. नगर निकाय चुनाव को लेकर लोगों में भारी उत्साह दिखाई दे रहा है. राज्य के 11 नगर निगम के मेयर पद के लिए 72 प्रत्याशियों का भाग्य बैलेट बॉक्स में बंद होने जा रहा है.

UTTARAKHAND BODY ELECTION 2025
100 निकायों में वोटिंग (ETV Bharat Graphics)

89 नगर पालिका व नगर पंचायतों में अध्यक्ष पदों के लिए 445 प्रत्याशियों की किस्मत भी आज बैलेट बॉक्स में बंद हो रही है. सभी निकायों में पार्षद-वार्ड सदस्य के पदों के लिए 4888 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला भी आज मतदाता कर रहे हैं.

निकायों में कुल मतदाता: उत्तराखंड नगर निकाय में कुल 3,029,028 लाख मतदाता हैं. इनमें महिला मतदाताओं की संख्या 14 लाख 66 हजार 151 है. पुरुष मतदाताओं की संख्या 15 लाख 62 हजार 349 है. थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या 528 है. देहरादून जिले में सर्वाधिक तो रुद्रप्रयाग जिले में सबसे कम है मतदाताओं की संख्या है.

UTTARAKHAND BODY ELECTION 2025
30 लाख से ज्यादा मतदाताओं की वोटिंग (ETV Bharat Graphics)

जिलावार मतदाताओं की संख्या: अगर जिलावार मतदाताओं की बात करें तो सबसे ज्यादा मतदाताओं की संख्या देहरादून में है. देहरादून जिले में कुल 998,231 मतदाता हैं. इनमें 4,85,103 महिला और 513,080 पुरुष समेत 48 अन्य मतदाता हैं. हरिद्वार जिले में कुल 587,127 मतदाता हैं. इनमें 279,924 महिला और 307,053 पुरुष समेत 150 अन्य मतदाता हैं. उत्तरकाशी जिले में कुल 47,723 मतदाता हैं. इनमें 22,662 महिला और 25,037 पुरुष समेत 24 अन्य मतदाता हैं.

UTTARAKHAND BODY ELECTION 2025
देहरादून जिले में सबसे ज्यादा मतदाता हैं (ETV Bharat Graphics)

टिहरी गढ़वाल जिले में कुल 80,136 मतदाता हैं. इनमें 36,359 महिला और 43,766 पुरुष समेत 11 अन्य मतदाता हैं. पौड़ी गढ़वाल जिले में कुल 173,565 मतदाता हैं. इनमें 86,342 महिला और 87,181 पुरुष समेत 42 अन्य मतदाता हैं. रुद्रप्रयाग जिले में कुल 18,237 मतदाता हैं. इनमें 8,810 महिला और 9,427 पुरुष मतदाता हैं. चमोली जिले में कुल 54,177 मतदाता हैं. इनमें 26,112 महिला और 28,062 पुरुष समेत 3 अन्य मतदाता हैं.

UTTARAKHAND BODY ELECTION 2025
कुमाऊं के जिलों में निकाय चुनाव का आंकड़ा (ETV Bharat Graphics)

कुमाऊं मंडल के जिलों में मतदाता: कुमाऊं मंडल के जिलों की बात करें तो अल्मोड़ा जिले में कुल 37,893 मतदाता हैं. इनमें 18,726 महिला और 19,161 पुरुष समेत 06 अन्य मतदाता हैं. बागेश्वर जिले में कुल 25,321 मतदाता हैं. इनमें 12,557 महिला और 12,764 पुरुष मतदाता हैं. पिथौरागढ़ जिले में कुल 61,421 मतदाता हैं. इनमें 30,952 महिला और 30,468 पुरुष समेत 1 अन्य मतदाता हैं. नैनीताल जिले में कुल 343,824 मतदाता हैं. इनमें 168,084 महिला और 175,704 पुरुष समेत 36 अन्य मतदाता हैं. उधमसिंह नगर जिले में कुल 567,684 मतदाता हैं. इनमें 274,370 महिला और 293,107 पुरुष समेत 207 अन्य मतदाता हैं. चंपावत जिले में कुल 33,689 मतदाता हैं. इनमें 16,150 महिला और 17,539 पुरुष मतदाता हैं.

UTTARAKHAND BODY ELECTION 2025
हरिद्वार जिले में सबसे ज्यादा उम्मीदवार हैं (ETV Bharat Graphics)

कहां कितने प्रत्याशी मैदान में? प्रत्याशियों की बात करें तो देहरादून जिले के 7 निकायों में मेयर और अध्यक्ष पदों के लिए 35 प्रत्याशी मैदान में हैं. सभासद और सदस्य के लिए 780 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं. हरिद्वार में 14 निकायों के लिए मेयर और अध्यक्ष पदों पर 121 उम्मीदवार मैदान में हैं. सभासद और सदस्यों के पदों के लिए 1147 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. उत्तरकाशी के 6 निकायों में अध्यक्ष पद पर 23 प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे हैं तो सदस्यों पदों पर 120 उम्मीदवार मैदान में हैं.

टिहरी गढ़वाल जिले की 10 निकायों में अध्यक्ष पद पर 34 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं तो सदस्य के पदों पर 186 प्रत्याशी मैदान में हैं. पौड़ी गढ़वाल जिले की 8 निकायों पर अध्यक्ष पद पर 27 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं तो सदस्यों के रूप में 396 प्रत्याशी मैदान में हैं. रुद्रप्रयाग जिले के 5 निकायों पर अध्यक्ष पद पर 16 प्रत्याशी मैदान में हैं तो सदस्य पदों के लिए 61 प्रत्याशी भाग्य आजमा रहे हैं. चमोली जिले में 10 निकायों में अध्यक्ष पद के लिए 43 उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं तो सदस्य का चुनाव 176 लोग लड़ रहे हैं.

UTTARAKHAND BODY ELECTION 2025
कुमाऊं के जिलों में उधम सिंह नगर में सबसे ज्यादा प्रत्याशी (ETV Bharat Graphics)

कुमाऊं में कहां कितने प्रत्याशी मैदान में? कुमाऊं मंडल के 6 जिलों की बात करें तो अल्मोड़ा जिले के 8 निकायों में मेयर और अध्यक्ष पद पर कुल 25 प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे हैं. सभासद और सदस्य के 211 उम्मीदवार मैदान में हैं. पिथौरागढ़ जिले के 5 निकायों में मेयर और अध्यक्ष के लिए 32 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. सभासद और सदस्यों के लिए 253 प्रत्याशी मैदान में हैं. बागेश्वर जिले के 3 निकायों में कुल 10 उम्मीदवार मैदान में हैं. यहां सदस्यों के लिये 57 लोग किस्मत आजमा रहे हैं. चंपावत जिले के 4 निकायों में अध्यक्ष पद के लिए कुल 20 उम्मीदवार मैदान में हैं. सदस्य पद के लिए 105 प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे हैं.

नैनीताल जिले के 8 निकायों में मेयर और अध्यक्ष पदों पर 36 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं. सभासद और सदस्य के लिये 496 उम्मीदवारों में मुकाबला है. उधम सिंह नगर जिले के 16 निकायों में मेयर और अध्यक्ष पद के लिए 92 प्रत्याशियों के बीच मुकाबला है. वहीं सभासद और वार्ड मेंबर के लिए 897 प्रत्याशी मैदान में हैं.

25 जनवरी को आएगा निकाय चुनाव परिणाम: निकाय चुनाव का परिणाम 25 जनवरी को घोषित होगा. लेकिन मतदान से पहले ही एक अध्यक्ष नगर पालिका परिषद और दो अध्यक्ष नगर पंचायत निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं. इसके साथ ही 14 सभासद नगर निगम, 20 सदस्य नगर पालिका परिषद और 10 सदस्य नगर पंचायत निर्विरोध निर्वाचित हुए. यानी कुल 47 पदों के लिए पहले ही प्रत्याशी निर्विरोध चुने जा चुके हैं.
ये भी पढ़ें:

देहरादून: आज उत्तराखंड में नगर निकायों के चुनाव हो रहे हैं. सुबह 8 बजे मतदान शुरू हो चुका है. कुल 100 नगर निकायों में आज 5405 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला हो रहा है. इन 100 नगर निकायों में 11 नगर निगम हैं. 43 नगर पालिकाएं हैं. 46 नगर पंचायत चुनाव हैं. आज हो रहे मतदान के बाद 25 जनवरी को इन मतों की गणना होगी और विजेताओं की घोषणा होगी.

उत्तराखंड निकाय चुनाव के लिए मतदान: उत्तराखंड में आज लोग छोटी सरकार के लिए वोटिंग कर रहे हैं. नगर निकाय चुनाव को लेकर लोगों में भारी उत्साह दिखाई दे रहा है. राज्य के 11 नगर निगम के मेयर पद के लिए 72 प्रत्याशियों का भाग्य बैलेट बॉक्स में बंद होने जा रहा है.

UTTARAKHAND BODY ELECTION 2025
100 निकायों में वोटिंग (ETV Bharat Graphics)

89 नगर पालिका व नगर पंचायतों में अध्यक्ष पदों के लिए 445 प्रत्याशियों की किस्मत भी आज बैलेट बॉक्स में बंद हो रही है. सभी निकायों में पार्षद-वार्ड सदस्य के पदों के लिए 4888 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला भी आज मतदाता कर रहे हैं.

निकायों में कुल मतदाता: उत्तराखंड नगर निकाय में कुल 3,029,028 लाख मतदाता हैं. इनमें महिला मतदाताओं की संख्या 14 लाख 66 हजार 151 है. पुरुष मतदाताओं की संख्या 15 लाख 62 हजार 349 है. थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या 528 है. देहरादून जिले में सर्वाधिक तो रुद्रप्रयाग जिले में सबसे कम है मतदाताओं की संख्या है.

UTTARAKHAND BODY ELECTION 2025
30 लाख से ज्यादा मतदाताओं की वोटिंग (ETV Bharat Graphics)

जिलावार मतदाताओं की संख्या: अगर जिलावार मतदाताओं की बात करें तो सबसे ज्यादा मतदाताओं की संख्या देहरादून में है. देहरादून जिले में कुल 998,231 मतदाता हैं. इनमें 4,85,103 महिला और 513,080 पुरुष समेत 48 अन्य मतदाता हैं. हरिद्वार जिले में कुल 587,127 मतदाता हैं. इनमें 279,924 महिला और 307,053 पुरुष समेत 150 अन्य मतदाता हैं. उत्तरकाशी जिले में कुल 47,723 मतदाता हैं. इनमें 22,662 महिला और 25,037 पुरुष समेत 24 अन्य मतदाता हैं.

UTTARAKHAND BODY ELECTION 2025
देहरादून जिले में सबसे ज्यादा मतदाता हैं (ETV Bharat Graphics)

टिहरी गढ़वाल जिले में कुल 80,136 मतदाता हैं. इनमें 36,359 महिला और 43,766 पुरुष समेत 11 अन्य मतदाता हैं. पौड़ी गढ़वाल जिले में कुल 173,565 मतदाता हैं. इनमें 86,342 महिला और 87,181 पुरुष समेत 42 अन्य मतदाता हैं. रुद्रप्रयाग जिले में कुल 18,237 मतदाता हैं. इनमें 8,810 महिला और 9,427 पुरुष मतदाता हैं. चमोली जिले में कुल 54,177 मतदाता हैं. इनमें 26,112 महिला और 28,062 पुरुष समेत 3 अन्य मतदाता हैं.

UTTARAKHAND BODY ELECTION 2025
कुमाऊं के जिलों में निकाय चुनाव का आंकड़ा (ETV Bharat Graphics)

कुमाऊं मंडल के जिलों में मतदाता: कुमाऊं मंडल के जिलों की बात करें तो अल्मोड़ा जिले में कुल 37,893 मतदाता हैं. इनमें 18,726 महिला और 19,161 पुरुष समेत 06 अन्य मतदाता हैं. बागेश्वर जिले में कुल 25,321 मतदाता हैं. इनमें 12,557 महिला और 12,764 पुरुष मतदाता हैं. पिथौरागढ़ जिले में कुल 61,421 मतदाता हैं. इनमें 30,952 महिला और 30,468 पुरुष समेत 1 अन्य मतदाता हैं. नैनीताल जिले में कुल 343,824 मतदाता हैं. इनमें 168,084 महिला और 175,704 पुरुष समेत 36 अन्य मतदाता हैं. उधमसिंह नगर जिले में कुल 567,684 मतदाता हैं. इनमें 274,370 महिला और 293,107 पुरुष समेत 207 अन्य मतदाता हैं. चंपावत जिले में कुल 33,689 मतदाता हैं. इनमें 16,150 महिला और 17,539 पुरुष मतदाता हैं.

UTTARAKHAND BODY ELECTION 2025
हरिद्वार जिले में सबसे ज्यादा उम्मीदवार हैं (ETV Bharat Graphics)

कहां कितने प्रत्याशी मैदान में? प्रत्याशियों की बात करें तो देहरादून जिले के 7 निकायों में मेयर और अध्यक्ष पदों के लिए 35 प्रत्याशी मैदान में हैं. सभासद और सदस्य के लिए 780 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं. हरिद्वार में 14 निकायों के लिए मेयर और अध्यक्ष पदों पर 121 उम्मीदवार मैदान में हैं. सभासद और सदस्यों के पदों के लिए 1147 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. उत्तरकाशी के 6 निकायों में अध्यक्ष पद पर 23 प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे हैं तो सदस्यों पदों पर 120 उम्मीदवार मैदान में हैं.

टिहरी गढ़वाल जिले की 10 निकायों में अध्यक्ष पद पर 34 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं तो सदस्य के पदों पर 186 प्रत्याशी मैदान में हैं. पौड़ी गढ़वाल जिले की 8 निकायों पर अध्यक्ष पद पर 27 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं तो सदस्यों के रूप में 396 प्रत्याशी मैदान में हैं. रुद्रप्रयाग जिले के 5 निकायों पर अध्यक्ष पद पर 16 प्रत्याशी मैदान में हैं तो सदस्य पदों के लिए 61 प्रत्याशी भाग्य आजमा रहे हैं. चमोली जिले में 10 निकायों में अध्यक्ष पद के लिए 43 उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं तो सदस्य का चुनाव 176 लोग लड़ रहे हैं.

UTTARAKHAND BODY ELECTION 2025
कुमाऊं के जिलों में उधम सिंह नगर में सबसे ज्यादा प्रत्याशी (ETV Bharat Graphics)

कुमाऊं में कहां कितने प्रत्याशी मैदान में? कुमाऊं मंडल के 6 जिलों की बात करें तो अल्मोड़ा जिले के 8 निकायों में मेयर और अध्यक्ष पद पर कुल 25 प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे हैं. सभासद और सदस्य के 211 उम्मीदवार मैदान में हैं. पिथौरागढ़ जिले के 5 निकायों में मेयर और अध्यक्ष के लिए 32 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. सभासद और सदस्यों के लिए 253 प्रत्याशी मैदान में हैं. बागेश्वर जिले के 3 निकायों में कुल 10 उम्मीदवार मैदान में हैं. यहां सदस्यों के लिये 57 लोग किस्मत आजमा रहे हैं. चंपावत जिले के 4 निकायों में अध्यक्ष पद के लिए कुल 20 उम्मीदवार मैदान में हैं. सदस्य पद के लिए 105 प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे हैं.

नैनीताल जिले के 8 निकायों में मेयर और अध्यक्ष पदों पर 36 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं. सभासद और सदस्य के लिये 496 उम्मीदवारों में मुकाबला है. उधम सिंह नगर जिले के 16 निकायों में मेयर और अध्यक्ष पद के लिए 92 प्रत्याशियों के बीच मुकाबला है. वहीं सभासद और वार्ड मेंबर के लिए 897 प्रत्याशी मैदान में हैं.

25 जनवरी को आएगा निकाय चुनाव परिणाम: निकाय चुनाव का परिणाम 25 जनवरी को घोषित होगा. लेकिन मतदान से पहले ही एक अध्यक्ष नगर पालिका परिषद और दो अध्यक्ष नगर पंचायत निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं. इसके साथ ही 14 सभासद नगर निगम, 20 सदस्य नगर पालिका परिषद और 10 सदस्य नगर पंचायत निर्विरोध निर्वाचित हुए. यानी कुल 47 पदों के लिए पहले ही प्रत्याशी निर्विरोध चुने जा चुके हैं.
ये भी पढ़ें:

Last Updated : Jan 23, 2025, 9:27 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.