छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

नारायणपुर के सरकारी स्कूल नहीं सुरक्षित, 3 टीचर्स पर छेड़छाड़ का केस - Narayanpur sexual exploitation Case

Molesting Students In Chhattisgarh नारायणपुर के सरकारी स्कूलों में छात्राओं के साथ यौन शोषण का मामला सामने आया है. जिसके बाद आरोपी टीचर्स पर बड़ा एक्शन लिया गया है.

Narayanpur sexual exploitation Case
नारायणपुर सरकारी स्कूल टीचर पर केस

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Mar 12, 2024, 10:29 AM IST

Updated : Mar 12, 2024, 10:34 AM IST

नारायणपुर:छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में सरकारी स्कूल में पढ़ने वाली छात्राओं ने टीचर पर बड़ा आरोप लगाया. स्कूल की नाबालिग छात्राओं ने तीन शिक्षकों पर कथित तौर पर उनसे छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया. मामला नारायणपुर के एडका रोड का है.

छात्राओं ने तीन टीचर्स पर लगाया छेड़छाड़ का आरोप:महिला एवं बाल विकास विभाग की बाल कल्याण समिति को नारायणपुर के सरकारी मिडिल स्कूल में छात्राओं के यौन शोषण की शिकायत मिली थी. आरोपी स्कूल के ही तीन टीचर्स पर लगाए गए. मामले को गंभीर मानते हुए बाल विकास विभाग की जिला बाल संरक्षण इकाई (डीसीपीयू) ने स्कूल का दौरा किया. छात्रों के बयान दर्ज कराए गए. स्कूल की पांच से छह नाबालिग छात्राओं ने स्कूल के तीन टीचर्स पर क्लास में उनके साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया. टीम ने स्कूल के दूसरे शिक्षकों और प्रिंसीपल का भी बयान दर्ज कराया. जिसके बाद मामले में आगे की कार्रवाई की गई.

आरोपी शिक्षकों पर कार्रवाई: छात्राओं के बयान और डीसीपीयू की रिपोर्ट के आधार पर बाल विकास विभाग की टीम ने पुलिस को आरोपी शिक्षकों के खिलाफ केस दर्ज करने का निर्देश दिया. जिसके बाद नारायणपुर की एडका पुलिस ने तीन शिक्षकों पर कार्रवाई की. आरोपी शिक्षकों पर धारा 294 (अश्लील हरकतें) धारा 354 और यौन अपराधों से बच्चों की सुरक्षा के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया.

भिलाई में शादी का झांसा देकर यौन शोषण, आरोपी रेलकर्मी धरसींवा से गिरफ्तार
एमसीबी में शादी का झांसा देकर लड़की को फंसाया फिर दूसरी युवती से शादी की करने लगा तैयारी
जेल से छूटते ही छत्तीसगढ़ी एक्टर मनोज राजपूत पर धमकी का आरोप, पीड़िता ने केस कराया दर्ज
Last Updated : Mar 12, 2024, 10:34 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details