हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सड़क से पलटी गाड़ी, 2 युवकों की मौत और एक गंभीर घायल - SHIMLA CAR ACCIDENT

शिमला में एक गाड़ी सड़क से पलट गई. जिसमें दो युवकों की मौत हो गई है. एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है.

Shimla Road Accident
शिमला सड़क हादसा (File Photo)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Oct 13, 2024, 10:54 AM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसों का दौर थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा मामला प्रदेश की राजधानी शिमला से सामने आया है. हादसे में एक गाड़ी सड़क से नीचे पलट गई. जिसमें गाड़ी सवार दो युवकों की मौत हो गई. जबकि एक युवक घायल है.

शनिवार देर रात हुआ एक्सीडेंट

एसपी शिमला संजीव गांधी ने बताया कि हादसा शिमला के चक्कर के पास बीती देर रात पेश आया है. दुर्घटना में यह गाड़ी कच्ची घाटी से लिंक रोड चक्कर कोर्ट पर गिरी. जिसमें दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक युवक घायल हो गया है. स्थानीय लोगों को जैसे ही हादसे का पता चला, उन्होंने फौरन पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और घायल का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

IGMC में चल रहा इलाज

एसपी शिमला ने बताया कि गाड़ी में तीन युवक सवार थे. मृतक युवकों की पहचान गाड़ी के ड्राइवर अजय और उसके साथी विशाल के रूप में हुई है. जबकि गाड़ी में सवार तीसरे युवक की पहचान कपिल के तौर पर हुई है. घायल युवक को भी हादसे में गंभीर चोटें आई हैं. जिसे आईजीएमसी अस्पताल शिमला ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. वहीं, एक युवक ने मौके पर दम तोड़ दिया था. जबकि दूसरे युवक की मौत अस्पताल ले जाते समय रास्ते में हो गई.

एसपी शिमला संजीव गांधी ने बताया, "सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हुई है, जबकि एक युवक घायल है, जिसका आईजीएमसी में इलाज चल रहा है. पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 281, 125 A और 106 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस द्वारा हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है. "

ये भी पढ़ें:चलती गाड़ी पर पहाड़ से गिरा पत्थर, एक शख्स हुआ घायल

ये भी पढ़ें: कांगड़ा जिले में ट्रैक्टर एक्सीडेंट, ड्राइवर सहित तीन की मौके पर मौत

ये भी पढ़ें: सुंदरनगर में बस की चपेट में आया बाइक सवार, मौके पर हुई मौत

ये भी पढ़ें: मंडी में खाई में लुढ़की पिकअप जीप, एक की मौत, ड्राइवर घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details