शिमला: हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसों का दौर थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा मामला प्रदेश की राजधानी शिमला से सामने आया है. हादसे में एक गाड़ी सड़क से नीचे पलट गई. जिसमें गाड़ी सवार दो युवकों की मौत हो गई. जबकि एक युवक घायल है.
शनिवार देर रात हुआ एक्सीडेंट
एसपी शिमला संजीव गांधी ने बताया कि हादसा शिमला के चक्कर के पास बीती देर रात पेश आया है. दुर्घटना में यह गाड़ी कच्ची घाटी से लिंक रोड चक्कर कोर्ट पर गिरी. जिसमें दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक युवक घायल हो गया है. स्थानीय लोगों को जैसे ही हादसे का पता चला, उन्होंने फौरन पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और घायल का अस्पताल में इलाज चल रहा है.
IGMC में चल रहा इलाज
एसपी शिमला ने बताया कि गाड़ी में तीन युवक सवार थे. मृतक युवकों की पहचान गाड़ी के ड्राइवर अजय और उसके साथी विशाल के रूप में हुई है. जबकि गाड़ी में सवार तीसरे युवक की पहचान कपिल के तौर पर हुई है. घायल युवक को भी हादसे में गंभीर चोटें आई हैं. जिसे आईजीएमसी अस्पताल शिमला ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. वहीं, एक युवक ने मौके पर दम तोड़ दिया था. जबकि दूसरे युवक की मौत अस्पताल ले जाते समय रास्ते में हो गई.