बालोतरा. जिले के पुलिस अधीक्षक की गाड़ी ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी. टक्कर में घायल हुए युवक को बालोतरा अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई. मौत के बाद अस्पताल पहुंचे मृतक के परिजनों व समाज के लोगों ने अपने मांगों को लेकर हंगामा कर दिया. फिलहाल मृतक का शव बालोतरा राजकीय नाहटा अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है.
बालोतरा जिले के माजीवाला गांव के समीप रविवार को बालोतरा जिला पुलिस अधीक्षक की गाड़ी ने मोटरसाइकिल सवार युवक को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी तेज थी कि मोटरसाइकिल सवार करीब 10 फीट उछलकर नीचे गिर गया. जिससे युवक के सिर पर गंभीर चोटे आईं. हादसे के बाद आसपास के लोगों तथा एसपी ने तुरंत 108 एंबुलेंस को सूचना दी और कुछ देर के बाद बालोतरा से 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंचे. घायल अवस्था में युवक को बालोतरा के जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां पर युवक की उपचार के दौरान दर्दनाक मौत हो गई.
पढ़ें:निजी बस ने बाइक सवार को मारी टक्कर, युवक की मौत, बस में भी लगी आग
जानकारी के मुताबिक मोटरसाइकिल युवक आसोतरा से बालोतरा की तरफ आ रहा था. वहीं एसपी की गाड़ी बालोतरा से आसोतरा की तरफ जा रही थी. प्रत्यक्षदर्शीयों की मानें तो पुलिस अधीक्षक की गाड़ी ने ओवरटेक के चक्कर में मोटरसाइकिल युवक को चपेट में ले लिया. मृतक व्यक्ति की पहचान किशोरसिंह (28) पुत्र घेवरसिंह राजपुरोहित निवासी बिच्छू कला के रूप में हुई है. वहीं हादसे को लेकर एसपी हरिशंकर से फोन पर संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया. घटना पर जसोल थाना इंचार्ज दीपसिंह ने बताया कि हादसे की सूचना के बाद मौके पर पहुंचने से पहले घायल को हॉस्पिटल ले गए थे. इससे ज्यादा मुझे जानकारी नहीं है. उधर, घटना को लेकर पुलिसकर्मी कुछ भी बताने को तैयार नहीं है.