राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पुलिस अधीक्षक की गाड़ी ने बाइक सवार युवक को मारी टक्कर, उपचार के दौरान मौत - बाइक सवार युवक को मारी टक्कर

बालोतरा जिले के माजीवाला गांव के पास रविवार को पुलिस अधीक्षक की गाड़ी ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी. इस हादसे में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई.

car of SP hit biker in Barmer
बाइक सवार युवक को मारी टक्कर

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 4, 2024, 10:59 PM IST

Updated : Feb 4, 2024, 11:30 PM IST

बालोतरा. जिले के पुलिस अधीक्षक की गाड़ी ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी. टक्कर में घायल हुए युवक को बालोतरा अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई. मौत के बाद अस्पताल पहुंचे मृतक के परिजनों व समाज के लोगों ने अपने मांगों को लेकर हंगामा कर दिया. फिलहाल मृतक का शव बालोतरा राजकीय नाहटा अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है.

बालोतरा जिले के माजीवाला गांव के समीप रविवार को बालोतरा जिला पुलिस अधीक्षक की गाड़ी ने मोटरसाइकिल सवार युवक को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी तेज थी कि मोटरसाइकिल सवार करीब 10 फीट उछलकर नीचे गिर गया. जिससे युवक के ​सिर पर गंभीर चोटे आईं. हादसे के बाद आसपास के लोगों तथा एसपी ने तुरंत 108 एंबुलेंस को सूचना दी और कुछ देर के बाद बालोतरा से 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंचे. घायल अवस्था में युवक को बालोतरा के जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां पर युवक की उपचार के दौरान दर्दनाक मौत हो गई.

पढ़ें:निजी बस ने बाइक सवार को मारी टक्कर, युवक की मौत, बस में भी लगी आग

जानकारी के मुताबिक मोटरसाइकिल युवक आसोतरा से बालोतरा की तरफ आ रहा था. वहीं एसपी की गाड़ी बालोतरा से आसोतरा की तरफ जा रही थी. प्रत्यक्षदर्शीयों की मानें तो पुलिस अधीक्षक की गाड़ी ने ओवरटेक के चक्कर में मोटरसाइकिल युवक को चपेट में ले लिया. मृतक व्यक्ति की पहचान किशोरसिंह (28) पुत्र घेवरसिंह राजपुरोहित निवासी बिच्छू कला के रूप में हुई है. वहीं हादसे को लेकर एसपी हरिशंकर से फोन पर संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया. घटना पर जसोल थाना इंचार्ज दीपसिंह ने बताया कि हादसे की सूचना के बाद मौके पर पहुंचने से पहले घायल को हॉस्पिटल ले गए थे. इससे ज्यादा मुझे जानकारी नहीं है. उधर, घटना को लेकर पुलिसकर्मी कुछ भी बताने को तैयार नहीं है.

पढ़ें:स्कूली छात्राओं की स्कूटी को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, 1 की मौत और 2 घायल

हादसे की सूचना के बाद नाहटा हॉस्पिटल के बाहर परिजन, रिश्तेदार और ग्रामीण जुट गए. साथ ही जनप्रतिनिधि व आला अधिकारी भी हॉस्पिटल पहुंच गए. मुआवजे की मांग पर परिजन, जनप्रतिनिधि के साथ पुलिस अधिकारी वार्ता कर रहे हैं. मामले को शांत करने का प्रयास किया जा रहा है. वहीं गुस्साए सैकड़ों की संख्या में लोगों ने जिला अस्पताल में विरोध प्रदर्शन किया. शांति व्यवस्था को लेकर नाहटा अस्पताल में RAC के जवानों को तैनात किया गया है. वहीं मुआवजे की मांग पर समझाइश वार्ता के दौरान परिवार को आर्थिक सहायता व नौकरी देने की मांग पर परिजनों व प्रशासन की सहमति बनी. वार्ता में जिला कलेक्टर सुशील कुमार, ASP सुभाषचन्द्र, ADM राजकुमार, पचपदरा विधायक अरुण चौधरी, महन्त निर्मलदास सहित सर्व समाज के लोग मौजूद रहे.

हादसे की जानकारी को लेकर बालोतरा एसपी हरिशंकर से फोन से संपर्क किया गया, लेकिन उनसे बात नही हो पाई. जिला कलेक्टर सुशील कुमार ने बताया कि आज दुःखद घटना हुई है. एक युवक की मृत्यु हुई है. इस प्रकरण में पुलिस द्वारा जो भी हो, उचित कार्रवाई की जाएगी और सरकारी सहायता परिवार को दी जाएगी. उन्होंने बताया कि वार्ता के बाद सहमति बन गई है. परिजन मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए राजी हुए हैं.

इधर घटना की जानकारी मिलने शिव विधायक रविंद्रसिंह भाटी भी बालोतरा पहुंचे. मृतक के परिजनों से मुलाकात की. मृतक युवक किशोरसिंह बाड़मेर जिले के शिव विधानसभा के बिच्छूकल्ला निवासी है जो बालोतरा में रह रहा था. आर्कटिक इंजीनियर का काम कर रहा था. 4 साल पहले ही उसकी शादी हुई थी और दो मासूम बेटियों हैं.

Last Updated : Feb 4, 2024, 11:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details