कवर्धा : कुकदूर थाना क्षेत्र में अयोध्या रामलला के दर्शन कर लौट रहा परिवार हादसे का शिकार हो गया. शनिवार सुबह परिवार की गाड़ी पोलमी घाट में हनुमंत खोल के पास पहुंची थी. इसी समय गाड़ी अनियंत्रित होकर 50 फीट गहरी खाई में गिर गई. घटना के वक्त कार में 04 लोग सवार थे. जिसमें तीन महिलाएं थी. हादसे में सभी को गंभीर चोटें आईं हैं.इसी दौरान घाट में झपकी आ गई और कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई.
कहां का रहने वाला है परिवार ? :ड्राइवर के मुताबिक छत्तीसगढ़ के सुकमा निवासी हैं. जो अयोध्या रामलला दर्शन करने गए थे. दर्शन करके लौट रहे परिवार की गाड़ी सुबह 09 बजे पोलमी घाट के पास पहुंची. हनुमत खोल मोड़ के पास ड्राइवर को झपकी आ गई. इसके बाद कार अनियंत्रित होकर 50 फीट की खाई में गिर गई. इसके बाद गाड़ी नीचे पेड़ में फंस गई.जिसके कारण बड़ी दुर्घटना होने से बच गई.यदि नीचे पेड़ में गाड़ी ना फंसती तो जनहानि हो सकती थी.