झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गिरिडीह में पेड़ से टकराई कार, शादी की रस्म के लिए जाते समय हुआ हादसा, दूल्हे के पिता और बहनोई की मौत - Car collided with tree in Giridih - CAR COLLIDED WITH TREE IN GIRIDIH

Car collided with tree in Giridih. गिरिडीह के द्वारपहरी में हुए सड़क हादसे में मरने वालों की संख्या दो हो गई है. जबकि इस घटना घायल लोगों में से दो की स्थिति चिंतजनक बनी हुई है.

Car collided with tree in Giridih
हादसे के बाद घटनास्थल पर लोग (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jul 9, 2024, 6:04 PM IST

गिरिडीह: मुफ्फसिल थाना इलाके के द्वारपहरी में अनियंत्रित कार के पेड़ से टकराने की घटना में मरने वालों की संख्या बढ़ गई है. दूल्हे के बहनोई के बाद दूल्हे के पिता ने भी दम तोड़ दिया है. जबकि घायल अनिल मंडल (दूल्हा का चचेरा भाई), चचेरा बहनोई और एक अन्य की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है.

दूल्हे के पिता की मौत होने की जानकारी उसके फुफेरे भाई अविनाश ने दी है. बताया कि द्वारपहरी के कोदइया में हुए सड़क दुर्घटना में घायल हुए दूल्हा (राकेश मंडल) के पिता घनश्याम मंडल की मौत धनबाद से बेहतर इलाज के लिए रांची ले जाने के क्रम में हो गई. इधर जिस घर में वैवाहिक रस्म होना था वहां मातम पसर गया है. आज शादी की रस्म पूरी होनी थी. इसी रस्म को पूरा करने के लिए दुल्हन को दूल्हे के घर लाया जा रहा था.

बता दें कि दुल्हन को लाने जा रही कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी. यह घटना सोमवार की रात की है. द्वारपहरी के पास हुई इस घटना में मौके पर ही दूल्हे के बहनोई जितेंद्र साव की मौत हो गई थी. जबकि जितेंद्र के ससुर ने बाद में दम तोड़ दिया.

बेंगाबाद में भी हादसा
इधर, गिरिडीह-देवघर मुख्य पथ पर भी सड़क दुर्घटना हुआ है. यहां बेंगाबाद थाना इलाके के घुटिया में मारुति कार और ऑटो की टक्कर हो गई. इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो है जबकि चार लोग घायल हो गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details