नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर अचानक उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक कार में आग लग गई. जब तक कोई कुछ समझ पाता, आग ने कार को पूरी तरह अपनी चपेट में ले लिया था. कार चालक ने किसी तरह गाड़ी से निकलकर अपनी जान बचाई. बताया गया कि महिला गाजियाबाद से अपोलो हॉस्पिटल ग्रेटर नोएडा जा रही थी. घटना में कोई जनहानि नहीं हुई.
आग लगने की सूचना पाकर मौके पर फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. कार में आग लगने के कारण लगभग आधे घंटे तक यातायात बाधित रहा, जिसके चलते जाम लग गया. आग बुझने के बाद कार को सड़क से हटाया गया, जिसके बाद यातायात फिर से चालू कराया गया.
शाम में घटी घटना:चीफ फायर ऑफिसर प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि थाना सेक्टर-20 क्षेत्र के अंतर्गत फिल्म सिटी सेक्टर-16A नोएडा के पास ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर कार में आग लगने की सूचना मिली थी. सूचना प्राप्त होने पर फायर सर्विस यूनिट द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर दो अग्निशमन वाहनों की मदद से आग को पूरी तरह बुझा लिया गया.