बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पुनपुन में कैंडल मार्च निकाल कर जदयू नेता सौरभ को दी श्रद्धांजलि, हत्यारों को फांसी देने की मांग - saurabh murder case - SAURABH MURDER CASE

JDU Leader Shot Dead In Patna: पटना में सत्ताधारी पार्टी जेडीयू के नेता सौरभ कुमार की हत्या कर दी गई थी. इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश है. पुनपुन के लोगों ने रविवार को दिवगंत आत्मा की शांति को लेकर कैंडल मार्च निकाला. इस दौरान हत्यारों को फांसी की सजा देने की मांग की.

कैंडल मार्च में शामिल लोग.
कैंडल मार्च में शामिल लोग.

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 28, 2024, 8:50 PM IST

पुनपुन में कैंडल मार्च.

पटना: राजधानी पटना से सटे पुनपुन में रविवार को जदयू नेता सौरभ कुमार की याद में कैंडल मार्च निकाला गया. इस दौरान सैकड़ों की संख्या में लोग हाथों में मोमबत्ती लेकर सड़कों पर उतरे. 'हत्यारे को फांसी दो' के नारे से पूरा पुनपुन बाजार गूंजता रहा. शाम 6:00 बजे से कैंडल मार्च का आयोजन किया गया जो पुनपुन ब्लाक चौराहा होते हुए मनोरा गुमटी से पूरा पुनपुन शहर को घुमाया गया.

कैंडल मार्च में शामिल लोग.

पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजीः इस दौरान मार्च में शामिल लोगों में गुस्सा था. लोगों ने बताया कि सौरभ ना केवल जदयू का नेता था बल्कि एक कर्मठ सामाजिक कार्यकर्ता भी था. हर छोटे-बड़े समस्याओं को बैठकर मिलजुलकर सुलझाने का प्रयास करता था. सामाजिक कार्यों में रुचि लेता था. सौरभ की याद में कैंडल मार्च निकाला गया. पूरे शहर में भ्रमण करते हुए हत्यारों को फांसी दो पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाते दिखे.

चुनाव से एक दिन पहले हुई थी हत्याः बता दें कि राजधानी पटना से सटे मसौढ़ी के पुनपुन थाना क्षेत्र के बडहियाकोला गांव के पास शादी समारोह से वापस लौट रहे जेडीयू नेता सौरभ कुमार की हत्या कर दी गई थी. 25 अप्रैल की रात बाइक सवार अपराधियों ने अंधाधुंध गोलियां बरसाई, जिससे उनके सिर में दो गोली लगी. वहीं सौरभ के साथ आ रहे दोस्त मुनमुन को भी कमर में गोली लगी है, जो अभी इलाजरत है.

पुनपुन में कैंडल मार्च
"सौरभ कम उम्र में अच्छा काम कर रहे थे, सामाजिक कार्य में रुचि रखने वाले सौरभ किस तरह युवा जदयू नेता थे. जो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के काफी करीबी थे, लेकिन अज्ञात अपराधी उनकी हत्या कर दी है वैसे लोगों को फांसी मिलनी चाहिए." - समीर कुमार, मृत सौरभ का बड़ा भाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details