झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

मनिका विधानसभा क्षेत्र में बनता जा रहा दिलचस्प चुनावी समीकरण, भाजपा और इंडिया गठबंधन में संभावित उम्मीदवारों की भरमार - Jharkhand assembly election 2024

Manika Assembly Seat. लातेहार के मनिका विधानसभा क्षेत्र में चुनावी समीकरण दिलचस्प होता जा रहा है. भाजपा और इंडिया गठबंधन दोनों ही दलों में कई संभावित उम्मीदवार हैं. कई नेता अपनी-अपनी पार्टी से टिकट पाने की होड़ में हैं.

Manika Assembly Seat
ईटीवी भारत ग्राफिक्स इमेज (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jul 26, 2024, 10:31 AM IST

लातेहार: झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर लातेहार जिले के मनिका विधानसभा क्षेत्र में 'एक अनार और सौ बीमार' वाली कहावत चरितार्थ हो रही है. भाजपा हो या इंडिया गठबंधन, दोनों तरफ से संभावित प्रत्याशियों की भरमार के कारण यहां का चुनावी समीकरण दिलचस्प होता जा रहा है. दरअसल, लातेहार जिले का मनिका विधानसभा क्षेत्र अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित क्षेत्र है. वर्तमान में यहां कांग्रेस के रामचंद्र सिंह विधायक हैं. पिछले चुनाव में उन्होंने भाजपा प्रत्याशी रघुपाल सिंह को करीब 16000 वोटों से हराया था.

इंडिया गठबंधन में टिकट पाने की रेस

पिछले चुनाव में यूपीए गठबंधन की ओर से रामचंद्र सिंह अकेले चुनावी मैदान में थे. लेकिन इस बार समीकरण पूरी तरह बदलने की संभावना प्रबल हो गई है. भाजपा प्रत्याशी के तौर पर चुनाव हारने के बाद रघुपाल सिंह राष्ट्रीय जनता दल में शामिल हो गए हैं. उम्मीद है कि रघुपाल सिंह इस बार राष्ट्रीय जनता दल के टिकट पर मनिका विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे. वहीं कांग्रेस के जिला अध्यक्ष मुनेश्वर उरांव भी कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ने की जुगत में हैं. मुनेश्वर उरांव मनिका विधानसभा क्षेत्र से दो बार चुनाव लड़ चुके हैं. दोनों बार वे मामूली अंतर से चुनाव हारे.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, 2019 के चुनाव में संगठन की ओर से उन्हें भरोसा दिलाया गया था कि 2024 के विधानसभा चुनाव में उन्हें महागठबंधन की ओर से उम्मीदवार बनाया जाएगा. इस आश्वासन के बाद उन्होंने पिछली बार चुनाव नहीं लड़ा और कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में काम किया. लेकिन मौजूदा स्थिति के अनुसार वर्तमान विधायक रामचंद्र सिंह खुद इंडिया गठबंधन की ओर से मजबूत दावेदार हैं. वहीं कांग्रेस की ओर से मुनेश्वर उरांव की दावेदारी भी काफी मजबूत मानी जा रही है. मुनेश्वर उरांव के पास अच्छा खासा वोट बैंक माना जाता है. वहीं रामचंद्र सिंह के पास भी अपना वोट बैंक है.

भाजपा के भी हैं कई उम्मीदवार

मनिका विधानसभा क्षेत्र भाजपा का गढ़ माना जाता था. हालांकि पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी की हार और 2024 के लोकसभा चुनाव में मनिका विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी का अप्रत्याशित रूप से करीब 1500 वोटों से पिछड़ना भाजपा के लिए संकट के संकेत हैं. इसके बावजूद भारतीय जनता पार्टी खेमे में विधानसभा चुनाव लड़ने वाले संभावित उम्मीदवारों की सूची काफी लंबी है.

मनिका विधानसभा क्षेत्र में 2009 और 2014 के विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज करने वाले पूर्व विधायक हरिकृष्ण सिंह इस बार भी भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ने के प्रबल दावेदार हैं. हालांकि 2019 के चुनाव में उनका टिकट भाजपा ने अप्रत्याशित रूप से काट दिया था. इसके बाद भी उन्होंने भाजपा नहीं छोड़ी और लगातार भाजपा से जुड़े रहे. हरेकृष्ण सिंह के अलावा रामदेव सिंह भी भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ने के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं. अपने बेहद मिलनसार व्यवहार के कारण रामदेव सिंह की आम लोगों के बीच अच्छी पकड़ है.

भाजपा में शामिल हुए ये नेता भी दावेदार

एक साल पहले झारखंड मुक्ति मोर्चा छोड़कर भाजपा में शामिल हुए जिला परिषद सदस्य बलवंत सिंह भी भाजपा उम्मीदवार के तौर पर प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं. युवाओं के बीच बलवंत सिंह की अच्छी पकड़ है. इसके अलावा बरवाडीह के जिला परिषद सदस्य कन्हाई सिंह भी हाल ही में भाजपा में शामिल हुए हैं. कन्हाई सिंह हमेशा गरीबों के हितों की लड़ाई लड़ने के लिए पूरे जिले में मशहूर हैं. उन्हें भी भाजपा का संभावित उम्मीदवार माना जा रहा है. दूसरी ओर लातेहार के सरयू की रहने वाली पूर्व जिला परिषद सदस्य शिल्पा कुमारी को भी भाजपा का संभावित उम्मीदवार माना जा रहा है.

भाजपा के कार्यकर्ता अनुशासित

इस बीच, भाजपा जिला अध्यक्ष पंकज सिंह ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता पूरी तरह अनुशासित हैं. संगठन जिसे भी भाजपा प्रत्याशी घोषित करेगा, सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर अपने प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करेंगे. उन्होंने कहा कि भाजपा मनिका विधानसभा क्षेत्र में चुनाव जीतने के लिए पूरी तरह तैयार है.

इंडिया गठबंधन की जीत निश्चित

इस बीच, कांग्रेस जिला अध्यक्ष मुनेश्वर उरांव ने कहा कि मनिका विधानसभा क्षेत्र के साथ-साथ लातेहार जिले के दोनों विधानसभा क्षेत्रों में इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी की जीत निश्चित है. उन्होंने कहा कि संगठन के कार्यकर्ता पूरी तरह चुनाव की तैयारी में लगे हुए हैं.

यह भी पढ़ें:

झारखंड में नहीं होगा BJP का CM फेस? विधानसभा चुनावों को लेकर संगठन के मंत्रियों की बैठक, बड़े बदलाव पर हुई बात! - BJP on Assembly Polls

विधानसभा चुनाव को लेकर युवा कांग्रेस का "चलो पंचायत, चलो वार्ड" कार्यक्रम, कल्याणकारी योजनाओं पर दिया जा रहा जोर - Jharkhand Assembly Election

झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर दुविधा में लालू यादव! संगठन पर अधिक सीटों पर चुनाव लड़ने का दबाव तो महागठबंधन को बनाए रखने की भी जिम्मेदारी - Jharkhand Assembly Election

ABOUT THE AUTHOR

...view details