बिहार

bihar

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 19, 2024, 1:12 PM IST

Updated : Jun 19, 2024, 4:13 PM IST

ETV Bharat / state

नीट पेपर लीक मामले में नोटिस के बाद EOU कार्यालय में हलचल, दो छात्राओं से पूछताछ - NEET Paper Leak

NEET PAPER LEAK CASE: नीट पेपर लीक मामले में नोटिस मिलने के बाद बुधवार को दो छात्राएं अपने अभिभावकों के साथ पटना स्थित आर्थिक अपराध इकाई के दफ्तर पहुंचीं. दोनों से ईओयू के अधिकारियों ने पूछताछ की. पढ़ें पूरी खबर.

NEET PAPER LEAK
नीट पेपर लीक कांड (ETV Bharat)

पटना:नीट पेपर लीक मामले में ईओयू ने जिन 9 अभ्यर्थियों को नोटिस जारी किया था, उनमें से आज दो महिला अभ्यर्थी सामने आईं. बुधवार को दो अभ्यर्थी अपने अभिभावकों के साथ पटना ईओयू कार्यालय पहुंचीं. दोनों से लगभग दो घंटे तक अधिकारियों ने पूछताछ की. माना जा रहा है कि इस पूछताछ में कई अहम खुलासे हो सकते हैं.

डरी-सहमी दिखीं छात्राएं:पटना ईओयू कार्यालय पहुंची छात्रा से जब मीडिया ने सवाल किया तो उन्होंने इतना ही कहा कि उन्हें ईओयू की ओर से नोटिस आया था. इसलिए हमलोग यहां पहुंचे हैं. इसके अलावा उन्होंने कुछ नहीं बताया. छात्रा काफी डरी हुई दिख रही थी. वहीं, अभिभावक भी परेशान दिखे.

''मैं दानापुर से आई हूं, इंदिरापुरम में मेरा सेंटर था. नोटिस आया था, आज पूछताछ के लिए बुलाया गया है.''- पूछताछ के लिए EOU दफ्तर पहुंची नीट छात्रा

नीट पेपर लीक (ETV Bharat)

सांसद के नाम का खुलासा:बिहार आर्थिक अपराध इकाई को 13 परीक्षार्थियों का रोल कोड और नंबर मिले थे जिसमें से 4 की गिरफ्तारी हो चुकी है. बांकी 9 अभ्यर्थियों को नोटिस जारी किया था. 9 में से दो अभ्यर्थी और उनके अभिभावक मंगलवार को पूछताछ के लिए ईओयू कार्यालय पहुंचे थे. मंगलवार को पूछताछ में एक अभ्यर्थी के अभिभाक ने सांसद का नाम लिया है. हालांकि ईओयू ने सांसद के नाम का खुलासा नहीं किया है. बुधवार को दो भी छात्राएं ईओयू कार्यालय पूछताछ के लिए पहुंची है.

मंत्री का भी नाम आ रहा सामनेः इस मामले में एक मंत्री की संदिग्ध भूमिका सामने आ रही है. दानापुर नगर परिषद का जूनियर इंजीनियर और पेपर लीक का मास्टरमाइंड सिकंदर यादवेंदु ने 4 मई को अपने साले की पत्नी और उसके बेटे को एनएचआई गेस्ट हाउस में ठहराया था. साले का बेटा भी नीट अभ्यर्थी है. जिस गेस्ट हाउस में रूका वहां दो अन्य अभ्यर्थी रूके थे. गेस्ट हाउस की डायरी में एक नंबर और मंत्री जी लिखा था. अब मंत्री कौन है इसका खुलासा पूछताछ के बाद होगा?

नीट पेपर लीक (ETV Bharat)

5 मई को हुई थी परीक्षाः 5 मई को पूरे देश में नीट की परीक्षा आयोजित हुई थी. परीक्षा के थोड़ी देर पेपर लीक का मामला सामने आया. इसके बाद पुलिस ने बिहार के कई जिलों से कई सॉल्वर और अभ्यर्थियों को गिरफ्तार किया. हालांकि कुछ को छोड़ दिया गया. जांच के क्रम में ईओयू को 13 अभ्यर्थियों के रोल कोड मिले थे जिसमें 4 की गिरफ्तारी हो चुकी है. 9 अभ्यर्थियों से पूछताछ के लिए नोटिस जारी किया है.

यह भी पढ़ेंः

NEET विवाद में अब 'सांसद' की एंट्री, नीट पेपर लीक मामले में अब तक का सबसे बड़ा खुलासा - NEET Paper Leak

NEET रिजल्ट के बाद काउंसलिंग के लिए चिंता, इस बार 690 अंक पर भी PMCH मिलना मुश्किल - NEET Results

'बिहार में बनेगा कड़ा कानून', NEET पेपर लीक पर बोले सम्राट चौधरी, RJD ने NDA सरकार को यूं घेरा - Samrat Choudhary

Last Updated : Jun 19, 2024, 4:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details