इंदौर। मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग कार्यालय के बाहर विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन हुआ. अभ्यर्थियों द्वारा आयोग कार्यालय के बाहर प्रदर्शन सोमवार दोपहर 2 बजे से शुरू हुआ. प्रदर्शन 8 घंटे बीत जाने के बाद भी जारी रहा. छात्र अपनी मांगों पर अड़े रहे. छात्रों का कहना था कि आयोग उनकी मांगों पर तत्काल निर्णय ले. वहीं जब तक उनकी मांगें नहीं मानी जाती तब तक वह प्रदर्शन जारी रखेंगे. प्रदर्शन समाप्त करने के लिए आयोग के अफसर मौके पर पहुंचे
अभ्यर्थी अपनी मांग पर अड़े
लोक सेवा आयोग कार्यालय के बाहर चले विरोध प्रदर्शन को लेकर आयोग के ओएसडी रविन्द्र पंच भाई ने कहा कि अभ्यर्थियों से उनकी मांगों पर चर्चा करने के लिए डिप्टी सेक्रेटरी राखी सहाय दो बार छात्रों के बीच पहुंची. अभ्यर्थियों ने उनसे बात करने से इनकार कर दिया. अभ्यर्थी अपनी जिद पर अड़े हैं कि उनकी मांगों का तत्काल निराकरण किया जाए और उनसे बात करने के लिए आयोग के अध्यक्ष या सेक्रेटरी आएं. जबकि आयोग द्वारा त्वरित रूप से निर्णय नहीं लिया जा सकता. मांगों पर निर्णय का कार्य प्रक्रिया के अनुरूप किया जाता है.