पलामूःमेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में कैंसर का इलाज जल्द ही शुरू होगा. झारखंड के सभी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल को सुपर स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल के रूप में तब्दील किया जाएगा. साथ ही पलामू को रेफर टू रिम्स के टैग से बाहर किया जाएगा. झारखंड सरकार के स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग के अपर मुख्य सचिव अजय कुमार सिंह ने गुरुवार को पलामू में ये बातें कही.
मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया
इसके पूर्व उन्होंने पलामू मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल का जायजा लिया. इस दौरान अपर मुख्य सचिव अजय कुमार सिंह ने मेडिकल कॉलेज में स्वास्थ्य विभाग सुविधाओं का जायजा लिया. साथ ही मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के भवन निर्माण की स्थिति की भी समीक्षा की.
एमएमसीएच सुपर स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल होगा तब्दील
निरीक्षण के बाद अपर मुख्य सचिव अजय कुमार सिंह ने मीडिया से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार का टारगेट है कि मेडिकल कॉलेज को सुपर स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल में तब्दील किया जाए. मेडिकल कॉलेज में कार्डियोलॉजी, ऑन्कालॉजी और न्यूरोलॉजी की सुविधा जल्द से जल्द शुरू हो.
जानकारी देते स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अजय कुमार सिंह. (वीडियो-ईटीवी भारत) कैंसर का भी होगा इलाज
उन्होंने कहा कि एमएमसीएच पलामू में चार डिपार्टमेंट के शुरू हो जाने से यहां कैंसर का इलाज भी शुरू हो जाएगा. अपर मुख्य सचिव अजय कुमार सिंह ने कहा कि सुपर मल्टी स्पेशलिस्ट मेडिकल कॉलेज में 300 बेड सामान्य मरीजों के लिए रहेंगे, जबकि 200 मल्टी स्पेशल और कैंसर जैसी बीमारियों के लिए रहेंगे.
तय समय में हॉस्पिटल भवन का निर्माण पूरा करें
उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के भवन का निर्माण कार्य काफी धीमा है. अगस्त महीने तक भवन को हैंडओवर करने को कहा गया है. अगस्त में हैंडओवर नहीं होने पर कंपनी पर सितंबर महीने में दो प्रतिशत, अक्टूबर में चार प्रतिशत, नवंबर में छह और दिसंबर में आठ प्रतिशत का फाइन लगाया जाएगा.
ये भी पढ़ें-
पलामू के सरकारी अस्पताल में पहली बार कूल्हे का हुआ रिप्लेसमेंट! एमएमसीएच में सिविल सर्जन के नेतृत्व में हुआ सफल ऑपरेशन - Medinirai College and Hospital - MEDINIRAI COLLEGE AND HOSPITAL
वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने मेदिनीनगर मेडिकल कॉलेज का अटेंडेस रजिस्टर किया जब्त, हो रही थी गड़बड़ी - MINISTER RADHAKRISHNA KISHORE
मेडिकल कॉलेज में खुली पुलिस चौकी, मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने कहा- स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार पहली प्राथमिकता - MEDNIRAI MEDICAL COLLEGE