नूंह: नूंह में मिलावटखोरों के खिलाफ छापेमारी की कार्रवाई जारी है. बाजार में बिकने वाली मीठी वस्तुओं में कहीं मिलावट तो नहीं की जा रही है, इसकी जांच के लिए फूड सेफ्टी ऑफिसर रमेश चौहान ने कई किराना दुकानों में छापा मार कर सैंपल लिया. फूड सेफ्टी ऑफिसर ने आम लोगों से अपील भी की है कि अगर उन्हें कहीं भी मिलावट की जानकारी मिले तो वे हमारे विभाग को जानकारी दे सकते हैं.
मिलावटखोरों के खिलाफ अभियान: नूंह के फूड सेफ्टी विभाग के अधिकारियों की टीम ने कई किराना दुकानों, मेडिकल दुुकानों में छापेमारी कर के मीठी वस्तुओं का सैंपल लिया. फूड सेफ्टी ऑफिसर रमेश चौहान ने बताया कि दुकानों से चीनी, शहद, शरबत, खांड, बूरा इत्यादि मीठे खाद्य पदार्थ के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे हैं. मीडिया से बात करते हुए रमेश चौहान ने कहा कि हमलोगों ने मिलावटखोरों के खिलाफ अभियान छेड़ा हुआ है. कुछ दिन पहले नूंह जिले में चलने वाली पनीर फैक्ट्री से लेकर मिठाइयों की दुकान और रेस्टोरेंटों पर बिकने वाले रसगुल्ले इत्यादि के भी सैंपल लिए थे. जैसे ही जिला फूड सेफ्टी ऑफिसर और उनकी टीम द्वारा नूंह शहर में किराना की दुकानों, मेडिकल स्टोर इत्यादि से सैंपल लेने की खबर फैली तो दुकानदारों में हड़कंप मच गया. कुछ देर के लिए दुकानदार अपनी दुकानों को भी बंद करते हुए दिखाई दिए.