पलामू:अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के आरक्षण में वर्गीकरण को लेकर 21 अगस्त को भारत बंद की घोषणा की गई है. बंद का आह्वान देशभर के कई संगठनों ने किया है और इसका समर्थन दिया है. पलामू में अनुसूचित जाति आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति भारत बंद की तैयारी कर रही है. रविवार को पलामू में आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति के नेताओं की एक बड़ी बैठक हुई. इस बैठक में भारत बंद को शांतिपूर्ण तरीके से सफल बनाने का आह्वान किया गया है.
इस दौरान कहा गया कि संघर्ष समिति सभी लोगों से बंद को सफल बनाने का आग्रह करती है. भारत बंद से एक दिन पहले अनुसूचित जाति छात्रावास से विशाल जुलूस निकाला जाएगा और नुक्कड़ सभा का आयोजन किया जाएगा. जुलूस पैदल मार्च निकालते हुए पूरे शहर का भ्रमण करेगी. भारत बंद सुबह छह से रात के आठ बजे तक रहेगा.