शिमला:हिमाचल में डीए और एरियर के भुगतान को लेकर सरकार और कर्मचारियों के बीच चल रही लड़ाई अभी खत्म होती नहीं दिख रही हैं. शिमला में शुक्रवार को सचिवालय के प्रांगण में हुई आम सभा में कर्मचारी नेताओं के निशाने पर कैबिनेट मंत्री राजेश धर्माणी थे, कर्मचारियों ने कहा था कि धर्माणी मंत्री बनने लायक नहीं थे, सीएम सुक्खू को उन्हें राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा के कहने पर मजबूरी में मंत्री बनाना पड़ा है. जिस पर कैबिनेट मंत्री राजेश धर्माणी ने पलटवार किया है.
मीडिया से बातचीत में कैबिनेट मंत्री राजेश धर्माणी ने कहा, "सचिवालय कर्मचारी संघ ने गेट मीटिंग और सरकार को मांग पत्र सौंपे बिना ही बवाल खड़ा कर दिया. प्रजातंत्र में हर किसी को बात कहने का हक है, लेकिन सचिवालय कर्मचारियों ने अचानक से ही सरकार के खिलाफ हल्ला बोल दिया. लोकतंत्र में हर व्यक्ति को अपनी बात रखने का अधिकार है. कर्मचारी पढ़ें लिखे लोग हैं. उनके प्रतिनिधियों को तो और भी सभ्य होना चाहिए. कर्मचारियों को अपनी बात को सभ्य और शांतिपूर्वक तरीके से रखनी चाहिए थी. यही उनसे उम्मीद भी की जाती है, लेकिन गुंडे और मवाली भी इस तरह की भाषा का इस्तेमाल नहीं करते हैं, जिस तरह की भाषा का प्रयोग सचिवालय कर्मचारियों के तीन चार नेताओं ने किया है, जो अनुशासन की अवहेलना है."