संभल: योगी आदित्यनाथ सरकार संभल में 1978 के दंगे में मारे गए हिंदुओं को न्याय दिलाएगी. योगी सरकार दंगा पीड़ित हिंदू परिवारों को शत प्रतिशत इंसाफ दिला कर रहेगी. यह बात प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण सिंह ने कही.
बता दें, कि संभल में प्रशासन ने बीते 14 दिसंबर को मोहल्ला खग्गू सराय स्थित कार्तिकेय महादेव मंदिर के कपाट को खुलवाने का दावा किया था. यह मंदिर 1978 में संभल में हुए दंगे के बाद बंद हो गया था. इसके बाद अब प्रशासन ने इस मंदिर के कपाट को खुलवाया था. इस मंदिर के ताले खुलवाने के बाद प्रशासन ने संभल के सभी तीर्थ स्थलों पर हुए अतिक्रमण को हटाने का काम शुरू कर दिया है.
इसे भी पढ़ें -संभल में 46 साल बाद मिले मंदिर में गूंजा हर-हर महादेव, दर्शन करने के लिए दूरदराज से पहुंचे श्रद्धालु - SAMBHAL SHIV MANDIR
वही 1978 के दंगे में मारे गए पीड़ित परिवारों ने आगे आकर दंगे की सच्चाई सभी के सामने बयां की. देशभर में संभल के 1978 के दंगे की सच्चाई सामने आने के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में इस मुद्दे को रखा था. इसके बाद उम्मीद जागी कि अब 1978 के दंगे के पीड़ितों को सरकार न्याय दिलाएगी.
पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती पर संभल पहुंचे उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण सिंह ने 1978 के दंगों का जिक्र करते हुए कहा कि संभल में 1978 में जो दंगा हुआ था. उसमें मारे गए हिंदू परिवारों को योगी सरकार न्याय दिलाएगी. उन्होंने कहा कि दंगा पीड़ित परिवारों को शत प्रतिशत इंसाफ दिलाया जाएगा.
यह भी पढ़ें -तीसरे दिन भी हुई बावड़ी की खुदाई, स्व. रानी सुरेंद्र बाला की पोती का दावा, बावड़ी की विरासत की वही है मालकिन - SAMBHAL NEWS