हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

'केंद्र की कठपुतली है ईडी-सीबीआई, बीजेपी में वॉशिंग मशीन की तरह धुलकर साफ हो जाते हैं भ्रष्ट नेता'

बीजेपी-कांग्रेस के बीच इन दिनों जुबानी जंग जारी है. जगत सिंह नेगी ने HPTDC होटल्स को लेकर जयराम ठाकुर पर निशाना साधा है.

कैबिनेट मंत्री जगत सिंह नेगी
कैबिनेट मंत्री जगत सिंह नेगी (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : 9 hours ago

शिमला: प्रदेश उच्च न्यायालय से सरकार के खिलाफ आए फैसलों और अवैध खनन को लेकर हुई ईडी की कार्रवाई से हिमाचल में बीजेपी-कांग्रेस के बीच जुबानी जंग जारी है. भाजपा नेता इस तरह के मामलों को लेकर सुक्खू सरकार पर लगातार हमले कर रही है, जिस पर सुक्खू सरकार के कैबिनेट मंत्री जगत सिंह नेगी ने केंद्र की भाजपा सरकार को आड़े हाथों लिया है.

शिमला में मीडिया से बार करते हुए राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि, 'केंद्रीय जांच एजेंसियां ईडी और सीबीआई केंद्र सरकार के इशारों पर कठपुतली की तरह काम कर रही हैं. ईडी केवल भाजपा में शामिल न होने वाले लोगों को तंग करती है, लेकिन भाजपा की सदस्यता लेने पर बड़े से बड़ा भ्रष्टाचारी भी वॉशिंग मशीन में धुलकर बाहर आ जाता है. हालत ये है कि भाजपा के राज में मणिपुर में महिलाओं को निर्वस्त्र कर गलियों में घुमाया जा रहा है. जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटने के बाद भी लोग खुश नहीं है. देश भर में हाहाकार मची है. आज भाजपा देश की एकता और अखंडता के लिए खतरा बन गई है. देश में लोकतंत्र और संविधान आज खतरे में है. लोगों के लिए सोचने का समय आ गया है कि कब तक वो भाजपा के अन्याय को झेल सकते हैं.'

पूर्व मुख्यमंत्री जयराम से मांगा हिसाब

जगत सिंह नेगी ने कहा कि, 'ADB प्रोजेक्ट के तहत पूर्व की जयराम सरकार ने प्राइम लोकेशन पर करोड़ों के होटल बनाए थे, जिन्हें जयराम सरकार ने काफी कम रेट पर लीज पर दे दिया, जिससे प्रदेश को काफी अधिक नुकसान हुआ. अब तक 18 होटल बंद करने के आदेश आए हैं. इस आदेश पर गंभीरता से विचार करने और कानूनी सहायता लेने की जरूरत है. इसमें भी बहुत से होटल प्राइम लोकेशन में हैं. ऐसे में पूरे साल में कभी सौ फीसदी ऑक्यूपेंसी नहीं रहती है. प्रदेश में सीजन के हिसाब से आक्यूपेंसी कम और अधिक रहती है. ये समझ नहीं आता है कि बिजनेस करना है या निगम को चलाना है. ये होटल ऐसे समय में बने हैं, जब हिमाचल में टूरिज्म को बढ़ावा देने की जरूरत थी. इस पर हम विचार करेंगे, जहां जहां कमी होगी उसे दूर किया जाएगा. वैसे मित्रों को भाजपा ने बहुत कम दाम पर लीज में होटल दिए हैं. जयराम ठाकुर के विधानसभा क्षेत्र थुनाग में अच्छी लोकेशन पर एक प्रॉपर्टी क्लब महेंद्र को दी गई. जयराम ठाकुर को पहले यहां से अपना हिसाब देना चाहिए.'

'हर्ष महाजन और जयराम देख रहे मुंगेरीलाल के हसीन सपने'

जगत सिंह नेगी ने कहा कि, 'इन दिनों राज्यसभा सांसद हर्ष महाजन और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर मुंगेरी लाल के हसीन सपने देख रहे हैं. हर्ष महाजन कह रहे हैं कि सरकार गिर जाएगी और जयराम ठाकुर कहते हैं कि सरकार कंगाल हो जाएगी. हमने लोगों से वादे किए हैं वादों को पूरा करेंगे. इसी तरह भाजपा ने प्रदेश को आर्थिक पटरी से नीचे उतरा है, इसे भी ठीक किया जाएगा. हमारी सरकार ने सभी बड़ी गारंटियों को पूरा कर दिया है. यही कारण है कि कांग्रेस की सरकार महिलाओं को जो 1500 रुपए दे रही है, भाजपा ने इसी योजना को हरियाणा, महाराष्ट्र और झारखंड में लागू करने का वादा किया है. ये जरूर है कि केंद्र से सहायता न मिलने से आर्थिक तंगी है, लेकिन हमारी सरकार ने प्रदेश में विकास के कार्यों को नहीं रुकने दिया.'

ये भी पढ़ेंं: तो क्या बंद हो जाएगा नग्गर कैसल होटल, कभी राजाओं का हुआ करता था महल, पर्यटकों को मिलती थी हेरिटेज में ठहरने की सुविधा

ABOUT THE AUTHOR

...view details