हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

जगत नेगी ने किया बागवानी महाविद्यालय थुनाग का निरीक्षण, छात्रों से किया संवाद

कैबिनेट मंत्री जगत सिंह नेगी ने राजकीय बागवानी महाविद्यालय थुनाग का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने छात्रों से संवाद भी किया.

कैबिनेट मंत्री जगत सिंह नेगी
कैबिनेट मंत्री जगत सिंह नेगी (ETV Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : 4 hours ago

सराज: हिमाचल प्रदेश के बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने आज मंडी प्रवास के दौरान सराज विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने राजकीय बागवानी महाविद्यालय थुनाग का निरीक्षण किया. वहीं, उन्होंने छात्रों के साथ संवाद किया और कॉलेज प्रबंधन वर्ग से यहां मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी ली.

इस मौके पर जगत सिंह नेगी ने कहा, "प्रदेश सरकार गुणात्मक शिक्षा सुनिश्चित करने के साथ ही छात्रों को अत्याधुनिक सुविधाएं प्रदान करने के लिए कृतसंकल्प है. वर्तमान में पंचायती राज विभाग व टूरिस्ट बंगलों में संचालित किए जा रहे इस महाविद्यालय में आधारभूत अधोसंरचना को सही ढंग से विकसित करने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं".

जगत सिंह नेगी ने कहा, "यहां शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्रों को रहने की सुविधा उपलब्ध करवाना हमारी प्राथमिकता है. इसके लिए पुराने तहसील कार्यालय के भवन का निरीक्षण किया गया है. मापदंडों पर खरा उतरने पर यहां छात्रावास की वैकल्पिक व्यवस्था की संभावनाएं तलाशी जा रही है. धन की उपलब्धता अनुसार इस महाविद्यालय में विभिन्न सुविधाएं चरणबद्ध ढंग से प्रदान की जाएगी".

इसके बाद मंत्री जगत नेगी ने थुनाग के समीप पाखरी धार में महाविद्यालय के लिए प्रस्तावित भूमि का निरीक्षण भी किया. इसके अलावा उन्होंने थुनाग में जन समस्याओं का निपटारा भी किया. मंत्री ने नाचन विधानसभा क्षेत्र के चच्योट स्थित सीए स्टोर का निरीक्षण भी किया और संबंधित अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की. उन्होंने सराज विधानसभा क्षेत्र के बगस्याड़ स्थित बागवानी व कृषि विभाग के पुराने भवनों का भी निरीक्षण किया. क्षेत्र में इन विभागों के माध्यम से चलाई जा रही गतिविधियों की जानकारी भी प्राप्त की.

ये भी पढ़ें:सुक्खू सरकार ने 11 अधिकारियों को सौंपी अतिरिक्त जिम्मेवारी, जानें किसको मिला क्या?

ABOUT THE AUTHOR

...view details