शिमला: हिमाचल में सुक्खू सरकार ने 11 अधिकारियों को अतिरिक्त जिम्मेवारी सौंपी है. ऐसे में ये अधिकारी ये अधिकारी वर्तमान में देख रहे अपने कार्यभार के साथ अतिरिक्त मिले पदों का भी दायित्व संभालेंगे. प्रदेश के मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने इस बारे में अधिसूचना जारी की है. सुक्खू सरकार के ये आदेश शीघ्र प्रभाव से लागू हो गए है.
इन आदेशों के मुताबिक 2007 बैच के HPAS अधिकारी जितेंद्र सांजटा जो प्रदेश सरकार ने अतिरिक्त निदेशक, अनुसूचित जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक और विशेष रूप से सक्षम सशक्तिकरण (ईएसओएमएसए) का कार्यभार देख रहे हैं. उनको अब हिमाचल प्रदेश स्ट्रेट इलेक्ट्रिसिटी रेगुलेटरी कमीशन के सचिव की अतिरिक्त जिम्मेदारी भी सौंपी गई है. इसी तरह से तहसीलदार करसोग वरुण गुलाटी को सब डिविजनल ऑफिसर (सिविल) कार्यभार दिया गया है. इसी तरह से तहसीलदार जुब्बल अब सब डिविजनल ऑफिसर जुब्बल का अतिरिक्त कार्यभार देखेंगे.
वहीं, तहसीलदार थुनाग को अब सब डिविजनल ऑफिसर थुनाग जिला मंडी की भी जिम्मेदारी सौंपी गई है. इसके अतिरिक्त वर्ष 2019 बैच के गुंजीत सिंह चीमा जो वर्तमान में सब डिविजनल ऑफिसर पोंटा साहिब देख रहे हैं को अब सब डिविजनल ऑफिसर शिलाई का भी अतिरिक्त दायित्व सौंपा गया है.
इन अधिकारियों को भी अतिरिक्त कार्यभार: इसी तरह से सब डिविजनल ऑफिसर सलूणी जिला चंबा नवीन कुमार को सब डिविजनल ऑफिसर चुराह जिला चंबा का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है. वहीं, तहसीलदार निचार जिला किन्नौर को सब डिविजनल ऑफिसर निचार जिला किन्नौर की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपा गई है. इसके अलावा इसी तरह से तहसीलदार ओट जिला मंडी को सब डिविजनल ऑफिसर बाली चौकी जिला मंडी का भी अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है.
इसके अलावा डिस्ट्रिक्ट टूरिज्म डेवलपमेंट ऑफिसर जिला मंडी मनोज कुमार को असिस्टेंट कमिश्नर टू डिविजनल कमिश्नर का अतिरिक्त जिम्मा सौंपा गया है. वहीं, सचिव एचपी एक्स सर्विसमेन कॉर्पोरेशन हमीरपुर दीप्ति मढ़ोतरा को एडिशनल डायरेक्टर मेडिकल कॉलेज हमीरपुर का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है. वहीं, एडीएम मदन कुमार को रजिस्टार सरदार पटेल मंडी यूनिवर्सिटी का जिम्मा सौंपा गया है.
ये भी पढ़ें: हिमाचल शिक्षा विभाग में आई बंपर भर्ती, NTT के 6200 पोस्ट, स्पेशल एजूकेटर के 234 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू