राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

हमें सरकार रिपीट होने का था भरोसा, अंतिम समय में भी तैयार कर रहे थे 2047 का रोडमैप : शेखावत - Modi Cabinet 3 - MODI CABINET 3

Modi Government Third Term, मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में केंद्रीय मंत्री बनाए जाने के बाद गजेन्द्र सिंह शेखावत ने कहा कि हमें सरकार रिपीट होने का भरोसा था, इसलिए अंतिम समय में भी 2047 का रोडमैप तैयार कर रहे थे.

केंद्रीय मंत्री गजेन्‍द्र सिंह शेखावत
केंद्रीय मंत्री गजेन्‍द्र सिंह शेखावत (ETV Bharat New Delhi)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 10, 2024, 5:55 PM IST

केंद्रीय मंत्री गजेन्‍द्र सिंह शेखावत (ETV Bharat New Delhi)

जोधपुर.मोदी सरकार 3.0 में लगातार तीसरी बार मंत्री बने जोधपुर से सांसद गजेन्‍द्र सिंह शेखावत ने कहा कि सभी को हमारी सरकार रिपीट होने का भरोसा था. ऐसे में सरकार का कार्यकाल खत्‍म होने के दौरान भी प्रधानमंत्री के नेतृत्‍व में हम सब वर्ष 2047 को रोडमैप और अगले 100 दिन का एजेंडा तय कर रहे थे. उन्‍होंने कहा कि जब सरकार रिपीट होने का भरोसा नहीं होता है तो राजनीतिक पार्टियों और अधिकारियों के बीच स्‍वर बदल जाते हैं, लेकिन हमारी सरकार के अधिकारियों को पूरा भरोसा था कि सरकार रिपीट होने वाली है, इसलिए योजनाओं को धरातल पर उतारने को लेकर कोई भी कोताही नहीं बरती गई.

कुनबे का आगे बढ़ाने के लिए संकल्‍पबद्ध : नई दिल्‍ली स्थित अपने आवास पर सोमवार मीडिया से रू-ब-रू होते हुए शेखावत ने कहा कि एनडीए का कुनबा पिछले 10 वर्षों से संकल्‍पबद्ध होकर काम कर रहा है. अब इसका दायरा और बढ़ गया है. हम सभी एनडीए के कुनबे का आगे बढ़ाने के लिए संकल्‍पबद्ध हैं और देश की जनता ने इस कुनबे पर ऐतिहासिक भरोसा जताया है, इसलिए हम सबकी जिम्‍मेदारी और भी बढ़ जाती है. देश को आगे बढ़ाने और जनता की आकांक्षाओं पर खरे उतरने के लिए हम सब संकल्‍पबद्ध होकर काम करेंगे.

पढ़ें.मोदी 3.0 : शेखावत को लगातार तीसरी बार मौका, राजस्थान में ये होंगे बड़े चैलेंज - Modi Cabinet 3

किसानों की आमदनी बढ़ाना है : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पदभार ग्रहण करने के साथ ही किसान निधि की धनराशि आवंटित करने के फैसले को लेकर शेखावत ने कहा कि मोदी सरकार की ओर से किसान निधि के अतिरिक्‍त जमीन की गुणवत्‍ता में सुधार, मार्केट रिफॉर्म से लेकर कई अन्‍य सुधार कृषि क्षेत्र के लिए किए हैं. हमारा संकल्‍प कृषि क्षेत्र में आमूल-चूल परिवर्तन लाकर किसानों की आमदनी बढ़ाना है, किसान सम्‍मान निधि इसी का परिचायक है.

भाजपा में समीक्षा की परंपरा :कैबिनेट मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हम सबको अपनी टीम का हिस्‍सा बनाया है, जो काफी सौभाग्‍यपूर्ण है. हम सब प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में विकसित भारत बनाने के लिए काम करेंगे, जिसको लेकर पूरी टीम संकल्‍पबद्ध है. उन्‍होंने एक बार फिर भरोसा जताने और अपनी टीम में शामिल करने के लिए प्रधानमंत्री का आभार भी जताया. राजस्थान में चुनाव परिणामों से जुड़े सवाल पर शेखावत ने कहा कि भाजपा में समीक्षा की परंपरा है. हम चुनाव परिणामों की समीक्षा कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details