दौसा. सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत मंगलवार को मेहंदीपुर बालाजी मंदिर पहुंचे और विशेष पूजा-अर्चना कर प्रदेश में खुशहाली की कामना की. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि बालाजी महाराज की मुझ पर विशेष कृपा है. आज मंदिर ट्रस्ट के महंत नरेशपुरी महाराज से पहली बार मिलना हुआ. राजस्थान की 8 करोड़ जनता की हम सेवा कर रहे हैं. इसलिए हम जहां भी धार्मिक स्थानों पर जाते है, वहां यही कामना करते हैं कि जनता के हित के लिए जो भी कार्य करें, वो अच्छे से पूरे हों.
भारत ऋषि-मुनियों का देश है: डन्होंने कहा कि हमारा देश ऋषि-मुनियों का देश है. संतों के आशीर्वाद से ही यहां सब कुछ होता है. सनातनी लोगों का 500 वर्षों का इंतजार अब खत्म हुआ है. लेकिन जो संत-महात्मा हैं, वो हजारों वर्षों से भगवान राम की सेवा करने में जुटे हुए हैं. बालाजी मंदिर ट्रस्ट के महंत भी अयोध्या में भगवान राम के भक्तों की सेवा के लिए सराहनीय कार्य कर रहे हैं.
पढ़ें:गुजरात ने साल के पहले दिन ही सामूहिक सूर्य नमस्कार का बनाया रिकॉर्ड, गिनीज बुक में नाम दर्ज
कानून सबके लिए समान है: समुदाय विशेष के बच्चों को सूर्य नमस्कार नहीं करने का फतवा जारी करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि राजस्थान में राष्ट्रवाद की सरकार है. कानून सबके लिए समान है. ये देश एक देश एक विधान के कानून पर चलता है. सूर्य नमस्कार किसी पार्टी या किसी दल का नहीं है. यह तो अपनी सेहत के लिए फायदेमंद है. जिस सूर्य भगवान की रोशनी में हम अपनी दैनिक-दिनचर्या की पालना करते हैं. उससे क्या तकलीफ है.
पढ़ें:रामनगरी के पार्कों में लगेंगी सूर्य नमस्कार की विभिन्न मुद्राओं की प्रतिमाएं, जानिए क्या है योजना
इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरी बार फिर से प्रधानमंत्री और राजस्थान में 25 लोकसभा सीट बीजेपी के खाते में आने का भी दावा किया. वहीं बालाजी महाराज के दर्शनों के बाद महंत नरेशपुरी महाराज ने कैबिनेट मंत्री का केसरिया दुपट्टा ओढ़ाकर उनका स्वागत किया. इस अवसर पर विधायक विक्रम बंशीवाल, पूर्व मंत्री रामकिशोर मीना, भाजपा नेता नीलम गुर्जर, श्याम सिंह सिसोदिया, जिला अध्यक्ष प्रभु दयाल शर्मा, विजेंद्र सीमला, शिवचरण योगी सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे.