अंबाला: हरियाणा के बिजली, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने अंबाला कैंट सिविल अस्पताल के लिए रोड क्रॉस करने के लिए बनाए गए एस्केलेटर का उद्घाटन किया. अनिल विज ने कहा ये अंबाला कैंट की जनता को उनकी तरफ से रिटर्न गिफ्ट है. इस दौरान अनिल विज अधिकारियों के प्रति सख्त दिखे. चुनाव के दौरान जो अधिकारी और नेता अनिल विज के विरोध में चले गए थे उनकी तुलना अनिल विज ने जानवर से की.
अनिल विज ने बागी कार्यकर्ताओं को सुनाई खरी-खरी: अनिल विज ने एस्केलेटर के उद्घाटन के बाद मंच से उन अधिकारियों और बीजेपी कार्यकर्ताओं को खरी खोटी सुनाई, जिन्होंने चुनाव के दौरान उनकी खिलाफत की. ऐसे बीजेपी कार्यकर्ताओं और अधिकारियों की तुलना अनिल विज ने जानवर से की. अनिल विज ने कहा कुछ लोगों (बीजेपी नेताओं ने) चर्चा फैलाई कि वो नायब सिंह सैनी के कुत्ते हैं. पार्टी अनिल विज को हराना चाहती है.
मंच से दिखाए सख्त तेवर: उन्होंने कहा "पहले ये फैलाया कि अनिल विज को टिकट नहीं मिलेगा. इस बात की चाय की दुकानों पर चर्चा थी, लेकिन पार्टी ने मुझे टिकट दे दिया. लोगों ने ये भी अफवाह उड़ाई कि नायब सैनी अनिल विज को हराना चाहते हैं. कुछ अधिकारी भी उनकी बात में आ गए. उन्होंने चुनाव में जमकर खिलाफत की. मैंने उन लोगों को विपरीत कैंपों में गतिविधियां करते देखा, लेकिन नायब सैनी मुझे क्यों हराना चाहेगा. वो तो मेरा दोस्त है."