बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा आज जाएंगे दिल्ली, केंद्रीय नेतृत्व से मंत्रिमंडल विस्तार पर होगी चर्चा - Cabinet expansion in Bihar

Cabinet Expansion In Bihar: बिहार में 28 जनवरी को नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनी थी. नीतीश के अलावा 8 मंत्रियों ने भी शपथ ली थी लेकिन अभी तक न तो विभागों का बंटवारा नहीं हो सका है और न ही मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ. इसको लेकर विपक्ष भी हमलावर है. इस बीच खबर आ रही है कि दोनों डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा आज दिल्ली जा रहे हैं. पढ़ें, विस्तार से.

उपमुख्यमंत्री
उपमुख्यमंत्री

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 2, 2024, 9:18 PM IST

Updated : Feb 3, 2024, 7:05 AM IST

पटना: उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा आज दिल्ली जाने वाले हैं. उपमुख्यमंत्री बनने के बाद सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह सहित पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात करेंगे. चर्चा है कि बिहार में मंत्रिमंडल विस्तार और अन्य मुद्दों पर भी चर्चा होगी.

मंत्रिमंडल विस्तार में फंसा है पेचः बता दें कि बिहार में मंत्रिमंडल का विस्तार लटका हुआ है. बताया जाता है कि बीजेपी की तरफ से अभी तक मुख्यमंत्री को मंत्रियों की सूची नहीं दी गई है. मंत्रिमंडल विस्तार नहीं होने के कारण मंत्रियों के विभागों का भी बंटवारा मुख्यमंत्री नहीं कर रहे हैं. यह भी चर्चा है कि कई महत्वपूर्ण विभाग भाजपा की तरफ से मांगी जा रही है, जिसमें गृह विभाग भी है. इन सब को लेकर भी सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से दिल्ली में बातचीत करेंगे.

नीतीश के भी दिल्ली जाने की चर्चाः सियासी गलियारों में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के भी जल्द ही दिल्ली जाने की चर्चा हो रही है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार यदि दिल्ली जाते हैं तो प्रधानमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात कर सकते हैं. हालांकि अभी तक मुख्यमंत्री सचिवालय की तरफ से इस बारे में पुष्टि नहीं की जा रही है. बता दें कि 28 जनवरी को बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनी थी. नीतीश के अलावा 8 मंत्रियों ने भी शपथ लिया था. लेकिन अभी तक विभाग का बंटवारा नहीं हो सका है.

सियासी गलियारे में चर्चाओं का बाजार गर्मः मंत्रिमंडल विस्तार में देरी और विभाग के बंटवारे में नहीं होने को लेकर इस बात के कयास लगाये जा रहे हैं कि एनडीए में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. विपक्ष जहां खटपट होने की बात कह रहा है वहीं एनडीए नेता सबकुछ सामान्य होने की बात कह रहे हैं. जदयू कोटे के मंत्री श्रवण कुमार ने आज कहा कि मंत्रिमंडल का मामला मुख्यमंत्री से जुड़ा है. वही कुछ बता सकते हैं. जीतन राम मांझी ने मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर कहा था कि पहले सुबह में शपथ होता था और शाम को बंटवारा हो जाता था लेकिन इस बार नहीं हुआ.

Last Updated : Feb 3, 2024, 7:05 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details