गुरुग्राम: गुरुग्राम में महिला को कैब बुक करना महंगा पड़ गया. दरअसल, आरोपी कैब चालक ने महिला यात्री पर बंदूक तानकर 55 हजार रुपये की लूट की थी. पुलिस ने आरोपी कैब चालक को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने पीड़ित महिला से ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करवाए थे. इस मामले में पीड़िता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर की थी. फिलहाल पुलिस आरोपी कैब चालक से पूछताछ कर रही है.
कैब चालक ने महिला से की लूट: पुलिस को दी शिकायत में पीड़िता ने बताया कि 29 नवंबर को गुरुग्राम सेक्टर-86 में हाउसिंग सोसायटी, एरिया मॉल से माइक्रोटेक ग्रीनबर्ग के लिए कैब बुक की थी. कैब जैसे ही सेक्टर-83 में पहुंची. चालक ने उस पर बंदूक तान दी. उससे उसके मोबाइल फोन से 55 हजार रुपये ट्रांसफर करने के लिए मजबूर किया और उसका बैग छीनकर फरार हो गया.