बिहार

bihar

ETV Bharat / state

ये क्या हो गया है? बक्सर में दिनदहाड़े नाबालिग छात्रा को क्लास से घसीटकर ले गया युवक, लोग खड़े होकर देखते रहे तमाशा - Minor girl student dragged - MINOR GIRL STUDENT DRAGGED

YOUNG MAN DRAGGED A MINOR GIRL: बिहार में एक तरफ जहां अपराधी बेखौफ होते जा रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ लोग भी संवेदनहीन होते जा रहे हैं. बक्सर जिले से आई एक खबर तो यही बता रही है. दरअसल दिनदहाड़े एक युवक स्कूल में घुसकर नाबालिग छात्रा को घसीटकर ले गया और लोग तमाशबीन बने रहे. हालांकि बाद में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पढ़ें पूरी खबर..

नाबालिग छात्रा को घसीटते ले गया युवक
नाबालिग छात्रा को घसीटते ले गया युवक (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 23, 2024, 10:45 PM IST

Updated : Aug 24, 2024, 12:35 PM IST

बक्सरःबिहार केबक्सर जिले में एक युवक स्कूल के क्लासरुम में घुस गया और नाबालिग छात्रा का बाल पकड़कर घसीटते हुए ले गया. हैरानी की बात ये है कि जहां ये घटना हुई, वहां आसपास कई लोग मौजूद थे लेकिन नाबालिग को बचाने की बात तो छोड़िए किसी ने युवक को टोकना तक जरूरी नहीं समझा. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद एक्शन में आई पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

9वीं क्लास में पढ़ती है छात्राःजानकारी के मुताबिक घटना राजपुर थाना इलाके की है. बताया जाता है कि छात्रा तियरा हाई स्कूल की 9वीं क्लास में पढ़ती है. रोज की तरह शुक्रवार को भी वह स्कूल आई थी. उसी दौरान तियरा गांव का रहने वाला अंशु कुमार (पिता कृपाशंकर राम) स्कूल के क्लास रूम में घुस गया और छात्रा को बाल पकड़कर घसीटते हुए स्कूल से लेकर बाहर निकल गया.

लड़की चीखती रही, लोग तमाशा देखते रहे:नाबालिग छात्रा आरोपी युवक की कैद से आजाद होने की जद्दोजहद करती रही. वह चीखती-चिल्लाती रही लेकिन इस दौरान स्कूल में मौजूद शिक्षक से लेकर सड़क पर खड़े तमाम लोग मूकदर्शक बने रहे. किसी ने नाबालिग छात्रा को बचाने की कोशिश तक नहीं की.

आरोपी गिरफ्तारः इस बीच किसी ने राजपुर पुलिस को इसकी खबर कर दी. एक्शन में आई राजपुर थाने की पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. बताया जा रहा है कि युवक के पिता कृपाशंकर राम की राजनीतिक पैठ है, जिसके कारण किसी ने विरोध करने की हिम्मत नही की.

नाबालिग का बयान दर्जःइस मामले में पुलिस का कहना है कि तियरा गांव के एक युवक स्कूल के क्लास रूम में घुस गया और नाबालिग छात्रा का बाल पकड़कर घसीटते हुए ले गया. जैसे ही पुलिस को इस बात की खबर मिली, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है.

"नाबालिग छात्रा का कोर्ट में 164 का बयान कराने के साथ ही युवक को न्यायालय में प्रस्तुत कर जेल भेज दिया गया है. पुलिस इस मामले की अनुसंधान कर रही है. एक सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है."- संतोष कुमार, थाना प्रभारी, राजपुर

ये भी पढ़ेंः8 साल से बिहार में शराब तस्करी करा रहा था यह अधिकारी, एसपी ने दिया गिरफ्तारी का आदेश - Buxar Excise Superintendent

हाय रे जलेबी ! बक्सर के स्कूल में मिठाई के लिए हुआ बवाल, नाराज छात्रों ने शिक्षक को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा - INDEPENDENCE DAY 2024

Last Updated : Aug 24, 2024, 12:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details