बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बक्सर में 50 लाख की शराब के साथ ट्रक चालक गिरफ्तार, पंजाब से मुजफ्फरपुर जा रही थी शराब की खेप - BUXAR POLICE

बक्सर पुलिस ने 50 लाख की शराब के साथ ट्रक चालक को गिरफ्तार किया है. शराब की खेप पंजाब से मुजफ्फरपुर भेजी जा रही थी.

Buxar police
बक्सर में 50 लाख की शराब जब्त (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 9, 2024, 8:51 AM IST

बक्सर:बिहार की बक्सर पुलिसको एक बार फिर बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने एक ट्रक से 50 लाख रुपये की शराब जब्त की है. भारी मात्रा में शराब की यह खेप पंजाब से मुजफ्फरपुर जा रही थी. पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.

पंजाब से मुजफ्फरपुर जा रही थी खेप:डुमरांव अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अफाक अख्तर अंसारी ने बताया कि गिरफ्तार ट्रक चालक मजीबु रहमान ने पूछताछ में बताया कि शराब की यह खेप पंजाब से बिहार के मुजफ्फरपुर के लिए चली थी. बरामद कुल 599 पेटी शराब की मात्रा 5319 लीटर है, जिसका अनुमानित बाजार मूल्य लगभग 50 लाख रुपये बताया जा रहा है. शराब के साथ पकड़ा गया ट्रक हरियाणा नंबर का है. जांच में जुटी पुलिस अब इस प्रयास में लगी है कि मुख्य तस्कर पुलिस गिरफ्त में हो.

डुमरांव एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी (ETV Bharat)

"गुप्त सूचना मिली थी कि एक बंद कंटेनर वाला ट्रक भारी मात्रा में शराब लेकर पटना की तरफ जा रहा है. पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर निमेज पुल के पास वाहनों की जांच शुरू की गई. इसी दौरान ट्रक पकड़ा गया है."- अफाक अख्तर अंसारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, डुमरांव

बक्सर पुलिस की हिरासत में ट्रक चालक (ETV Bharat)

बक्सर में पहले भी पकड़ी गई थी शराब:आपको बता दें कि बक्सर बिहार और उत्तर प्रदेश का सीमावर्ती जिला है. शराब के बड़े तस्कर हरियाणा या पंजाब से अवैध शराब की बड़ी खेप लेकर अमूमन बक्सर में ही प्रवेश कर बिहार के विभिन्न हिस्सों में पहुंचाते हैं. जिस वजह से आए दिन भारी मात्रा में शराब की बरामदगी होती रहती है. पिछले दिनों उत्पाद और पुलिस कर्मियों की तस्करों के साथ संलिप्तता के भी आरोप सामने आए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details