बक्सरःबिहार के बक्सर जिले में रफ्तार का कहर देखने को मिला, जब सड़क पर एक दूसरे को पीछे करने की होड़ में यात्रियों से भरी एक बस पलट गई. हादसा बक्सर जिले के राजपुर थाना इलाके में हुआ. हादसे के बाद यात्रियों में चीख-पुकार मच गयी तो बस के ड्राइवर और कंडक्टर यात्रियों को उनके हाल पर छोड़कर फरार हो गये.
रोहतास से बक्सर आ रही थी बसः जानकारी के मुताबिकबस रोहतास के कोचस से बक्सर आ रही थी. बस में करीब 50 यात्री सवार थे. इस दौरान ओवरटेक के चक्कर में बस राजपुर थाना इलाके के एक गांव के पास सड़क किनारे पलट गयी. हादसे के बाद बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और यात्रियों को बस से बाहर निकाला और पुलिस को हादसे की खबर दी.
ओवरटेक के चक्कर में पलटी बसः बताया जाता है कि 'मां सरस्वती बस' के ड्राइवर ने आगे चल रही 'यादव बस' को ओवरटेक करने की कोशिश की.तभी सड़क पर बने गड्ढों के कारण बस बेकाबू हो गई और सड़क किनारे चाट में पलट गई.इस दौरान देवदूत बने ग्रामीणों ने बस में फंसे सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला और घायलों में अस्पताल में भर्ती कराया. दो घायलों की नाजुक हालत देखते हुए बक्सर सदर अस्पताल रेफर किया गया.