बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बक्सर में ओवरटेक के दौरान पलटी बस, कई यात्री घायल, बस छोड़कर फरार हुए ड्राइवर-कंडक्टर - ACCIDENT IN BUXAR - ACCIDENT IN BUXAR

BUXAR BUS ACCIDENT: बक्सर में ओवरटेक के चक्कर में यात्रियों से भरी बस सड़क किनारे पलट गई. इस हादसे में कई यात्री घायल हो गये. हादसे के बाद बस के कंडक्टर और खलासी फरार हो गये. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों के सहयोग से यात्रियों को बस से बाहर निकाला. पढ़िये पूरी खबर,

बस पलटने से कई लोग घायल
बस पलटने से कई लोग घायल (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 22, 2024, 4:30 PM IST

बक्सरःबिहार के बक्सर जिले में रफ्तार का कहर देखने को मिला, जब सड़क पर एक दूसरे को पीछे करने की होड़ में यात्रियों से भरी एक बस पलट गई. हादसा बक्सर जिले के राजपुर थाना इलाके में हुआ. हादसे के बाद यात्रियों में चीख-पुकार मच गयी तो बस के ड्राइवर और कंडक्टर यात्रियों को उनके हाल पर छोड़कर फरार हो गये.

रोहतास से बक्सर आ रही थी बसः जानकारी के मुताबिकबस रोहतास के कोचस से बक्सर आ रही थी. बस में करीब 50 यात्री सवार थे. इस दौरान ओवरटेक के चक्कर में बस राजपुर थाना इलाके के एक गांव के पास सड़क किनारे पलट गयी. हादसे के बाद बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और यात्रियों को बस से बाहर निकाला और पुलिस को हादसे की खबर दी.

ओवरटेक के चक्कर में पलटी बसः बताया जाता है कि 'मां सरस्वती बस' के ड्राइवर ने आगे चल रही 'यादव बस' को ओवरटेक करने की कोशिश की.तभी सड़क पर बने गड्ढों के कारण बस बेकाबू हो गई और सड़क किनारे चाट में पलट गई.इस दौरान देवदूत बने ग्रामीणों ने बस में फंसे सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला और घायलों में अस्पताल में भर्ती कराया. दो घायलों की नाजुक हालत देखते हुए बक्सर सदर अस्पताल रेफर किया गया.

"बस ड्राइवर गड्ढे वाली सड़क पर इतना तेज बस चला रहा था कि सारे यात्री सहम गए थे. बार बार लोग मना कर रहे थे, उसके बाद भी वह किसी का बात नही सुन रहा था.ऐसा प्रतीत हो रहा था कि वह ड्रिंक करके वाहन चला रहा है. आगे जा रही बस से आगे निकलने के दौरान बस अनियंत्रित होकर पलट गई. हम सभी को छोड़कर चालक और उसके सहयोगी भाग निकले."-गीता देवी, यात्री

"सभी घायलों को सदर अस्पताल एवं स्थानीय अस्पतालों में भर्ती कराया जा रहा है. जिसमें ग्रामीणों का सहयोग सराहनीय है. बस के चालक और उपचालक फरार हैं.एफआईआर कर बस को जब्त कर आगे की कार्रवाई की जा रही है."-संतोष कुमार, थाना प्रभारी, राजपुर

ये भी पढ़ेंःबिहार में एक गधे की मौत और 55 लोगों पर FIR, वजह जान आप भी रह जाएंगे हैरान - FIR against many over donkey death

देख लीजिए हाल, बाढ़ में बक्सर के श्मशान घाट तक डूबे.. वेटिंग में पड़े हैं शव - Buxar crematorium submerged

ABOUT THE AUTHOR

...view details